आईपीएल नीलामी में चुने जाने की उम्मीद: क्रिस जोर्डन

[email protected] । Jan 28 2017 3:43PM

इंग्लैंड के डेथ ओवरों गेंदबाजी के विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन पिछले साल फाइनल में पहुंचे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद इस खिलाड़ियों की नीलामी में चुने जाने को लेकर उत्सुक हैं।

नागपुर। इंग्लैंड के डेथ ओवरों गेंदबाजी के विशेषज्ञ क्रिस जोर्डन पिछले साल फाइनल में पहुंचे रायल चैलेंजर्स बेंगलूर के साथ इंडियन प्रीमियर लीग में हिस्सा लेने के बाद इस खिलाड़ियों की नीलामी में चुने जाने को लेकर उत्सुक हैं। बारबडोस में जन्में इस तेज गेंदबाज ने भारत के खिलाफ रविवार को नागपुर में होने वाले दूसरे टी20 मैच से पूर्व कहा, ‘‘मैं फिर नीलामी का हिस्सा रहूंगा और बेशक मुझे चुने जाने की उम्मीद है। यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसका मैंने सचमुच में लुत्फ उठाया, मानसिक रूप से इसने मुझे एक खिलाड़ी के रूप में विकास करने में मदद की, लगभग हर दूसरे दिन बड़ी संख्या में दर्शकों के सामने खेलना और आप पर प्रदर्शन करने का काफी दबाव होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बेंगलूर के साथ हमने फाइनल में जगह बनाई और बेशक हम एक कदम आगे जाना चाहते हैं लेकिन यह ऐसा टूर्नामेंट है जिसका मैंने काफी लुत्फ उठाया, इसने काफी अच्छा किया है और उम्मीद करता हूं कि मुझे चुना जाएगा।’’ जोर्डन ने कहा, ‘‘हां, उस दिन (पहले टी20 में) मैंने (लोकेश) राहुल को आउट किया और बेंगलूर में उसके साथ खेलते हुए मैंने नेट पर उसे काफी गेंदबाजी की है। वह मेरा अच्छा दोस्त है।’’ इंग्लैंड की ओर से आठ टेस्ट और 31 वनडे खेलने के बाद इन दोनों प्रारूपों में टीम में जगह गंवाने वाले जोर्डन ने कहा कि कोलकाता में अंतिम वनडे में जीत और फिर कानुपर में पहला टी20 जीतने के बाद उनकी टीम यहां जामथा के वीसीए स्टेडियम में रविवार होने वाले मैच से पूर्व अच्छी लय में है।

जोर्डन ने कहा, ‘‘टीम में वापसी करना काफी अच्छा अहसास है, वनडे टीम में शामिल नहीं होना, बिग बैश से सीधे यहां आना। बेशक दौरे पर हमारे लिए मुश्किल समय रहा, टेस्ट गंवाना और फिर शुरूआत में वनडे भी। अंतिम वनडे में जीत और फिर पहले टी20 में जीत से हम थोड़ी लय में हैं। उम्मीद करते हैं कि हम इसे बरकार रखेंगे।’’ वेस्टइंडीज के आगामी दौरे पर होने वाले वनडे के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल नहीं किए गए जोर्डन ने कहा कि वह सिर्फ 50 ओवर की टीम की नहीं बल्कि टेस्ट टीम में भी दोबारा जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। जोर्डन ने कहा कि रविवार को दूसरा टी20 मैच जीतकर भारत के खिलाफ श्रृंखला जीतना बड़ी उपलब्धि है। इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने वाइड यार्कर गेंद फेंकने पर काफी मेहनत की है और यही डेथ ओवरों में उनकी गेंदबाजी का अचूक हथियार है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़