टिकटों की कालाबाजारी से आहत हूं: जेवियर सेप्पी

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Oct 16, 2017 11:36AM
मैं निजी तौर पर इससे आहत हूं। किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है। ’’उन्होंने हालांकि मीडिया से आग्रह भी किया कि वह कुछ गलत लोगों के कारण सभी स्वयंसेवकों की गलत रूप में पेश न करे।
कोलकाता। फीफा अंडर-17 विश्व कप के टूर्नामेंट निदेशक जेवियर सेप्पी ने टिकटों की कालाबाजारी की घटनाओं की निंदा की। इसमें शामिल कम से कम सात स्वयंसेवकों को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सेप्पी ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं वास्तव में इस तरह की घटनाओं को पसंद नहीं सकता।
मैं निजी तौर पर इससे आहत हूं। किसी को भी ऐसा करने का अधिकार नहीं है। ’’उन्होंने हालांकि मीडिया से आग्रह भी किया कि वह कुछ गलत लोगों के कारण सभी स्वयंसेवकों की गलत रूप में पेश न करे।
Disclaimer:प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
अन्य न्यूज़