मुझे नहीं लगता कि मैं फिल्मों में काम करूंगी: सानिया मिर्जा

[email protected] । Jul 18 2016 5:25PM

दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह फिल्मों में अभिनय कर सकती हैं लेकिन उनका बॉलीवुड में प्रवेश करने का कोई इरादा नहीं है।

मुंबई। दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि वह फिल्मों में अभिनय कर सकती हैं लेकिन उनका बॉलीवुड में प्रवेश करने का कोई इरादा नहीं है। महिला युगल की दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी सानिया के जीवन पर संभावित फिल्म को लेकर लंबे समय से अटकलें लगाई जा रही हैं।यह पूछने पर कि क्या वह भविष्य में वह फिल्मों में अभिनय करेंगी, सानिया ने कहा, ‘‘मुझे यकीन है कि मैं कर सकती हूं, मैं इसे लंबे समय से जानती हूं। लेकिन मुझे नहीं लगता कि मैं यह करने वाली हूं।’’ सानिया की आत्मकथा ‘ऐस अगेंस्ट आड्स’ का विमोचन बालीवुड स्टार सलमान खान ने रविवार रात किया। इस 29 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने इन खबरों से इनकार किया कि फराह खान उनके जीवन पर फिल्म बना रही हैं। इस बारे में पूछने पर सानिया ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘नहीं, ऐसा कुछ नहीं है। फराह मेरी करीबी मित्रों में से एक है, लोगों ने कल्पना कर ली कि वह मेरे उपर फिल्म बना रही हैं क्योंकि वे हमें हमेशा साथ देखते हैं।''

सानिया ने कहा, ‘‘लेकिन मुझे लगता है कि हमारे जीवन में कभी इस पर गंभीर चर्चा नहीं हुई और हम देखेंगे कि फराह होगी या कोई और। अगर फिल्म बननी है तो यह बनेगी या नहीं बनेगी। फिलहाल कुछ भी तय नहीं है।’’ सानिया ने हालांकि कहा कि फिल्म में उनका किरदार निभाने के लिए उन्होंने परिणीति चोपड़ा और दीपिका पादुकोण जैसी कुछ अभिनेत्रियों के नाम सुझाए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैंने असल में कुछ नामों का सुझाव दिया है। मैंने कहा कि परिणीति, दीपिका, अनुष्का, कई सारी युवा अभिनेत्री आज हमारे पास हैं जो यह काम कर सकती हैं। अगर इनमें से कोई इसे करता है तो मैं सम्मानित महसूस करूंगी। लोग परिणीति को मेरी तरह अधिक समझते हैं क्योंकि हम काफी अच्छे दोस्त हैं।’’ सलमान के अलावा बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान ने हैदराबाद जबकि परिणीति ने दिल्ली में सानिया की किताब का विमोचन किया।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़