कप्तान के साथ रिश्तों पर बोले राशिद, मैं गुलबदीन के लिए नहीं, अफगान के लिए खेलता हूं

i-dont-play-for-naib-or-cricket-board-i-play-for-afghanistan-says-rashid
[email protected] । Jun 21 2019 2:42PM

राशिद और अफगानिस्तान के एक अन्य सुपरस्टार मोहम्मद नबी ने विश्व कप के लिये अशगर अफगान की जगह गुलबदीन को कप्तान बनाये जाने पर आपत्ति जतायी थी जो कि देश के क्रिकेट बोर्ड को अच्छा नहीं लगा था।

साउथम्पट। अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान ने कहा कि मैं न तो गुलबदीन के लिये खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिये, मैं अफगानिस्तान के लिये खेलता हूं। राशिद ने यह बयान तब दिया जब उनसे पूछा गया कि क्या कप्तान गुलबदीन नायब के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं हैं क्योंकि उन्होंने कप्तानी में बदलाव पर नाराजगी जतायी थी। राशिद और अफगानिस्तान के एक अन्य सुपरस्टार मोहम्मद नबी ने विश्व कप के लिये अशगर अफगान की जगह गुलबदीन को कप्तान बनाये जाने पर आपत्ति जतायी थी जो कि देश के क्रिकेट बोर्ड को अच्छा नहीं लगा था। 

इसे भी पढ़ें: AUS से मिली हार को तमीम ने किया स्वीकार, बोले- उम्मीदों के अनुरूप नहीं कर पाया प्रदर्शन

अफगानिस्तान को लगातार पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा जिससे साजिश जैसी बातें भी सामने आने लगी हैं और इनमें राशिद का गुलबदीन के साथ कड़वे रिश्ते भी शामिल हैं। इससे इस स्पिनर के प्रदर्शन पर भी असर पड़ा है और उन्होंने विश्व कप में अब तक का सबसे खराब प्रदर्शन किया। राशिद ने भारत के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर कहा कि गुलबदीन के साथ मेरे रिश्ते खराब नहीं हैं। मैं उसे भी उतना ही सहयोग देता हूं जैसे अशगर के कप्तान रहते हुए उसे देता था। अगर मैं अशगर को मैदान पर 50 प्रतिशत सहयोग देता था तो गुलबदीन के साथ मेरा 100 प्रतिशत सहयोग है। 

इसे भी पढ़ें: प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर होने के बावजूद फिंच बोले, सेमीफाइनल के बारे में नहीं सोच रहा हूं

उन्होंने कहा कि इंग्लैंड पहुंचने के बाद किसी ने भी इस मसले पर बात नहीं की। मुझे लगता है कि मीडिया में इसे बढ़ा चढ़ाकर पेश किया गया। हमारे कुछ खिलाड़ी पिछले 15-16 साल से साथ में खेल रहे हैं। इसलिए अगर एक दशक से भी अधिक समय कुछ नहीं बदला तो फिर एक या दो दिन में क्या बदल सकता है। लेकिन जब राशिद से कप्तानी में बदलाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं न तो गुलबदीन के लिये खेलता हूं और ना ही क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के लिये, मैं अपने ध्वज, अफगानिस्तान के लिये खेलता हूं। मैं अपनी भूमिका जानता हूं और मैं अपना काम आगे भी करता रहूंगा।’ उन्होंने कहा कि मेरा और नबी का ट्वीट अशगर के समर्थन में नहीं था। हमने अफगानिस्तान क्रिकेट की बेहतरी के लिये आवाज उठायी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़