मेरी ओपनिंग से अतिरिक्त संतुलन मिलता है: विराट कोहली

[email protected] । Jan 27 2017 11:41AM

विराट कोहली ने खुद पारी का आगाज करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि रोहित की अनुपस्थिति में इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है जबकि स्पष्ट किया कि राहुल को अपनी निरंतरता पर काम करने की जरूरत है।

कानपुर। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने खुद पारी का आगाज करने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में इससे टीम को अधिक संतुलन मिलता है जबकि स्पष्ट किया कि युवा लोकेश राहुल को अपनी निरंतरता पर काम करने की जरूरत है। भारत को सीमित ओवरों की श्रृंखला शुरू होने से ही सलामी जोड़ी की असफलता से जूझना पड़ा था। शिखर धवन फार्म में नहीं थे जबकि राहुल अब भी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं। कोहली ने कहा, ‘‘मैंने आईपीएल में पारी की शुरूआत की है और वह टी20 टूर्नामेंट है। इसलिए मैं इस बारे में जानता हूं और इसलिए मैं पारी की शुरूआत करने के लिये गया। मैं वहां खास दिखने के लिये नहीं गया। मेरी ओपनिंग से टीम को अतिरिक्त संतुलन मिलता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘आप मध्यक्रम में एक अतिरिक्त बल्लेबाज रख सकते हो। सुरेश रैना जैसा बल्लेबाज नंबर तीन पर अधिक खतरनाक हो सकता है। इसलिए जब रोहित पारी की शुरूआत करने के लिये नहीं होता है तब मैं किसी भी समय टीम को संतुलन देने के लिये पारी की शुरूआत कर सकता हूं।’’ कोहली से पूछा गया कि क्या वह अगली बार अपने फैसले पर पुनर्विचार करेंगे, उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्भर करता है। यदि रोहित टीम में होता तो फिर वही राहुल के साथ पारी की शुरूआत करता। मुझे पारी की शुरूआत करने का शौक नहीं है। मैं नंबर तीन पर खेलता हूं। टीम प्रबंधन जिस भी नंबर पर चाहेगा मैं वहां खेलने के लिये तैयार हूं।’’ कोहली ने कहा कि सलामी बल्लेबाजों से निरंतर अच्छे प्रदर्शन की दरकार है। उन्होंने कहा, ‘‘निरंतरता पर हमें काम करना होगा। सभी टीमें चाहती हैं कि उनके सलामी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करें। हमें हालांकि ओपनरों का समर्थन करने की जरूरत है और हम आगे भी ऐसा करना जारी रखेंगे क्योंकि उन्होंने पूर्व में अच्छा प्रदर्शन किया है।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़