मेरा ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर लगा था: विजय शंकर

i-had-just-focused-on-my-performance-says-vijay-shankar
[email protected] । Apr 18 2019 8:31AM

उन्हें वह स्थान दिया गया जिसके पहले अम्बाती रायुडू के पास जाने की उम्मीद थी लेकिन पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में वह अच्छा नहीं कर पाये।

हैदराबाद। विजय शंकर ने भारत की विश्व कप टीम में चुने जाने पर कुछ तबकों से हैरानी जताये जाने और थोड़ा उपहास किये जाने के बाद बुधवार को कहा कि उनका ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर था। 

मुख्य राष्ट्रीय चयनकर्ता एमएसके प्रसाद के शब्दों में शंकर को उनकी ‘त्रिआयामी क्षमता’ के आधार पर चुना गया था। उन्हें वह स्थान दिया गया जिसके पहले अम्बाती रायुडू के पास जाने की उम्मीद थी लेकिन पिछले महीने आस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में वह अच्छा नहीं कर पाये। 

इसे भी पढ़ें: लक्ष्मण और रायुडु: दो हैदराबादियों की कहानी जिनका विश्व कप के लिए चयन होते-होते रह गया

शंकर ने सनराइजर्स और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच आईपीएल मैच से पहले कहा, ‘‘मैं सचमुच इसे सरल रखने की कोशिश कर रहा था। जब आईपीएल शुरू हुआ था, तब भी चयन की बातें चल रही थीं लेकिन मेरा ध्यान सिर्फ अपने प्रदर्शन पर लगा था।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सचमुच अच्छा लगा। विश्व कप टीम का हिस्सा बनना किसी भी क्रिकेटर के लिये सपना है, लेकिन वर्तमान में रहना काफी अहम है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़