विश्व चैंपियनशिप में खिताब के लिये खेलूंगा: श्रीकांत

I''ll play to win at World Championship, says Kidambi Srikanth
[email protected] । Jun 27 2017 4:53PM

श्रीकांत का लगातार दो खिताब जीतकर फिर से विश्व के शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल होना तय है और अब इस स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की निगाह प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप के खिताब पर लगी हैं।

हैदराबाद। किदाम्बी श्रीकांत का लगातार दो खिताब जीतकर फिर से विश्व के शीर्ष दस खिलाड़ियों में शामिल होना तय है और अब इस स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी की निगाह प्रतिष्ठित विश्व चैंपियनशिप के खिताब पर लगी हैं। इंडोनेशिया सुपर सीरीज प्रीमियर और आस्ट्रेलियाई सुपर सीरीज खिताब जीतने वाले इस 24 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा कि वह खिताब जीतने के उद्देश्य से ही अगस्त में होने वाली विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगे।

श्रीकांत ने हैदराबाद लौटने पर पत्रकारों से कहा, 'शीर्ष दस में फिर से जगह बनाना अच्छा है लेकिन मैंने शीर्ष दस में वापसी के लिये इन टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया था। मैं जीतने के लिये उनमें खेला था।' उन्होंने कहा, 'यहां तक कि विश्व चैंपियनशिप में भी मैं निश्चित तौर पर जीतने के लिये खेलूंगा। मैं अभी केवल इस के बारे में सोच रहा हूं, रैंकिंग मेरे दिमाग में नहीं है।' टखने की चोट से उबरकर वापसी करने वाले श्रीकांत पिछले कुछ सप्ताहों की सफलता से खुश हैं। उन्होंने कहा, 'पिछले दो सप्ताह शानदार रहे। न केवल मेरे लिये बल्कि एचएस प्रणय और साई प्रणीत के लिये भी। प्रणय ने वास्तव में अच्छा खेल दिखाया तथा लगातार मैचों में चोंग वेई और चेन लोंग को हराया। पहले कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया था।' श्रीकांत ने कहा, ''इस तरह का प्रदर्शन करने के लिये मैं प्रणय को बधाई देता हूं। यह दुर्भाग्यपूर्ण था वह सेमीफाइनल में हार गया।' रियो ओलंपिक के बाद ही श्रीकांत टखने की चोट के कारण बाहर हो गये थे। इससे वह पिछले साल के अंतिम सत्र में नहीं खेल पाये थे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़