टीम इंडिया के कोच शास्त्री बोले, कोहली में देखता हूं खुद की झलक

I see a lot of myself in Virat Kohli, says Ravi Shastri
[email protected] । Apr 11 2018 2:14PM

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये में वह खुद का अक्स देखते हैं क्योंकि जब वह क्रिकेट खेलते तो उनकी भी मानसिकता ऐसी ही होती थी।

मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने कहा कि कप्तान विराट कोहली के आक्रामक रवैये में वह खुद का अक्स देखते हैं क्योंकि जब वह क्रिकेट खेलते तो उनकी भी मानसिकता ऐसी ही होती थी। लोकमत महाराष्ट्रीयन ऑफ द ईयर अवार्ड्स 2018 में ‘महाराष्ट्राचा अभिमान’ सम्मान से नवाजे गये शास्त्री ने कहा कि, ‘मैं ऐसे देखता हूं (कोहली में मैं खुद को देखता हूं)। हमारी मानसिकता एक जैसी है। हम आक्रामक हैं और मुकाबला करना चाहते हैं और जब किसी टीम में कोहली जैसी मानसिकता और काम करने का जज्बे वाला खिलाड़ी हो तो इसका असर दूसरे खिलाड़ियों पर भी पड़ता है, इसलिए भारतीय टीम इस समय शानदार लय में है।’

शास्त्री ने इस मौके पर पूर्व कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि, ‘एमएस धोनी महान खिलाड़ी है और परिस्थितियों से जरा भी विचलित नहीं होते। चाहे वह शून्य पर आउट हो या शतक बनाये , चाहे वह छक्का मार कर विश्व कप जिताए, वह हमेशा एक से रहते हैं। धोनी और कोहली एक दूसरे का काफी सम्मान करते हैं। आप मीडिया में जो पढ़ते हैं वह सही नहीं है, उनका रिश्ता शानदार है। कोहली धोनी से राय लेते हैं जिसका टीम पर काफी सकारात्मक असर पड़ता है।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़