लंबे स्पैल फेंककर विकेट लेना चाहता हूं: देवेंद्र बिशू

[email protected] । Jul 14 2016 4:17PM

भारत के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी में जुटे वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने कहा कि वह लंबे स्पैल फेंककर विकेट लेना चाहते हैं।

ब्रिजटाउन। भारत के खिलाफ 21 जुलाई से शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला की तैयारी में जुटे वेस्टइंडीज के लेग स्पिनर देवेंद्र बिशू ने कहा कि वह लंबे स्पैल फेंककर विकेट लेना चाहते हैं। वेस्टइंडीज की 13 सदस्यीय टीम के प्रमुख स्पिनर बिशू फिलहाल अभ्यास शिविर में काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की वेबसाइट पर कहा, ''हम अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे कैरेबियाई टी20 लीग में ज्यादा मैच खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन टेस्ट क्रिकेट अलग है।’’

उन्होंने कहा, ''मैं इसके लिये तैयार हूं और अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। यह काफी अहम है। मुझे पता है कि लंबे स्पैल फेंकने होंगे और मैं इसके लिये तैयार हूं।’’ पांच साल पहले पदार्पण करने वाले बिशू ने कहा कि उनकी युवा टीम से काफी अपेक्षायें हैं और वे प्रदर्शन में सुधार के लिये काफी मेहनत कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ''हम पहले दिन से ही मेहनत कर रहे हैं। सभी खिलाड़ी अच्छे प्रदर्शन को बेताब हैं। टीम में एकजुटता है और यही सफलता की कुंजी होगी।’’ उन्होंने कहा कि भारत को हराने के लिये उन्हें शारीरिक के साथ मानसिक तैयारी भी करनी होगी। उन्होंने कहा, ''दोनों पक्ष अहम हैं। यदि आप फिट नहीं हैं तो फोकस नहीं कर सकते। टेस्ट मैच लंबे और थकाऊ होते हैं लेकिन आपको उसके अनुरूप ढलना होगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़