आईसीसी ने प्रधानमंत्री को लेकर ट्वीट पर माफी मांगी, जांच शुरू की
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पोस्ट को लेकर माफी मांगी और इस संबंध में जांच शुरू कर दी। आईसीसी ने बाद में यह पोस्ट हटा दी थी लेकिन इसके स्क्रीनशॉट कई बार शेयर किये गये।
नयी दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अपने आधिकारिक हैंडल से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से संबंधित पोस्ट को लेकर माफी मांगी और इस संबंध में जांच शुरू कर दी। आईसीसी ने बाद में यह पोस्ट हटा दी थी लेकिन इसके स्क्रीनशॉट कई बार शेयर किये गये। आईसीसी ने बाद में ट्वीट किया, ‘‘आईसीसी को अपने ट्विटर हैंडल पर क्रिकेट से इतर के ट्वीट को लेकर खेद है। बहुत कम समय तक रहने वाले इस ट्वीट से जिस किसी की भी भावनाएं आहत हुई हम उनसे तहेदिल से माफी मांगते हैं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘यह कैसे हुआ इस पर हमने जांच शुरू कर दी है।’’ यह ट्वीट बुधवार सुबह किया गया था जो मोदी और स्वयंभू बाबा आशाराम से संबंधित था जिसे जोधपुर की एक अदालत ने 2013 में एक किशोरी के साथ बलात्कार करने के लिये सजा सुनायी। जैसे ही यह ट्वीट सामने आया कई यूजर्स ने सवाल उठाया कि आईसीसी अकाउंट को कौन संचालित कर रहा है। इससे भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी खफा था। बीसीसीआई के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा, ''यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि आईसीसी के आधिकारिक सोशल मीडिया एकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट की गयी। हम इस मसले को आईसीसी के संज्ञान में लेकर आये।''
अन्य न्यूज़