INDvENG: ICC ने 1000वें टेस्ट पर इंग्लैंड को बधाई दी, किया ये ट्वीट

ICC-congratulates England on 1000th Test
[email protected] । Jul 30 2018 7:05PM

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को बधाई दी है जिसकी पुरुष टीम बुधवार से एजबस्टन में भारत के खिलाफ 1000वां टेस्ट खेलने की तैयारी कर रही है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) को बधाई दी है जिसकी पुरुष टीम बुधवार से एजबस्टन में भारत के खिलाफ 1000वां टेस्ट खेलने की तैयारी कर रही है। इंग्लैंड ने अब तक जो 999 पुरुष टेस्ट खेले हैं उनमें से 357 मैचों में जीत दर्ज की है जबकि 297 में उसे हार का सामना करना पड़ा। इस दौरान 345 मैच ड्रा रहे। टीम ने अपना पहला टेस्ट मार्च 1877 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।

इंग्लैंड ने एजबस्टन में अपना पहला टेस्ट मई 1902 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और तब से टीम यहां 50 टेस्ट खेल चुकी है जिसमें से 27 में उसे जीत और आठ में हार मिली जबकि 15 मैच ड्रा रहे। आईसीसी चेयरमैन शशांक मनोहर ने कहा, ‘क्रिकेट परिवार की ओर से मैं इंग्लैंड को उसके 1000वें पुरुष टेस्ट के लिए बधाई देना चाहता हूं जो इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली पहली टीम है।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस ऐतिहासिक टेस्ट के लिए इंग्लैंड को शुभकामनाएं देता हूं और उम्मीद करता हूं कि वे ऐसे खिलाड़ी और प्रदर्शन देंगे जो टेस्ट क्रिकेट के समर्थकों को प्रेरित करेगा जो खेल का सबसे पुराना और कड़ा प्रारूप है।’ इस मौके पर न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान और आईसीसी मैच रैफरी के एमिरेट्स एलीट पैनल के जैफ क्रो आईसीसी की ओर से ईसीबी के अध्यक्ष कोलिन ग्रेव्स को टेस्ट की शुरूआत से पहले रजत पट्टिका सौंपेंगे।

जून 1932 में पहले टेस्ट से ही इंग्लैंड ने भारत पर दबदबा बनाया हुआ है। दोनों टीमों के बीच 117 टेस्ट में से इंग्लैंड ने 43 में जीत दर्ज की जबकि 25 में उसे हार का सामना करना पड़ा। घरेलू मैदान पर इंग्लैंड ने 30 जबकि भारत ने छह मैचों में जीत दर्ज की। दोनों टीमों के बीच 21 टेस्ट ड्रा रहे। एजबस्टन ने दोनों टीमों के बीच छह टेस्ट की मेजबानी की है जिसमें से इंग्लैंड ने पांच में जीत दर्ज की जबकि एक ड्रा रहा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़