ICC ने श्रीलंका के दो खिलाड़ियों को इस आरोप में किया निलंबित

icc-suspends-sri-lanka-cricketers-nuwan-zoysa-avishka-gunawardene-on-match-fixing-charges

इन दोनों में से जोएसा पहले ही भ्रष्टाचार के पिछले आरोप के कारण निलंबित हैं। इन दोनों को इन आरोपों का जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है।

दुबई। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने श्रीलंका के पूर्व खिलाड़ियों नुआन जोएसा और अविष्का गुणवर्धन को संयुक्त अरब अमीरात में एक टी10 लीग में भ्रष्टाचार में लिप्त होने के आरोप में शुक्रवार को अस्थायी रूप से निलंबित किया। 

इन दोनों में से जोएसा पहले ही भ्रष्टाचार के पिछले आरोप के कारण निलंबित हैं। इन दोनों को इन आरोपों का जवाब देने के लिये 14 दिन का समय दिया गया है। आईसीसी ने एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड की तरफ से श्रीलंका के पूर्व गेंदबाजी कोच जोएसा को चार जबकि गुणवर्धने को दो आरोप में आरोपित किया है। 

इसे भी पढ़ें: IREvWI 2019: होप और कैंपबेल ने अपनी शतकीय पारी से विंडीज को दिलाई जीत

लेकिन विश्व संस्था ने उन घटनाओं को नहीं बताया है जिसके कारण इन दोनों खिलाड़ियों के खिलाफ कार्रवाई हुई है। हालांकि ये आरोप पिछले साल दिसंबर में संयुक्त अरब अमीरात में खेली गयी टी10 क्रिकेट लीग से संबंधित हैं। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़