ICC बैठक में विश्व कप में और एसोसिएट सदस्यों को शामिल करने पर होगी चर्चा

ICC to discuss inclusion of Associate Members in future World Cups during 5-day meet in Kolkata
[email protected] । Apr 23 2018 11:15AM

भविष्य के विश्व कप टूर्नामेंट में एसोसिएट सदस्यों को शामिल करने की संभावना का मुद्दा आज से यहां शुरू हुई पांच दिवसीय आईसीसी बैठक के दौरान चर्चा का एक अहम विषय होगा।

कोलकाता। भविष्य के विश्व कप टूर्नामेंट में एसोसिएट सदस्यों को शामिल करने की संभावना का मुद्दा आज से यहां शुरू हुई पांच दिवसीय आईसीसी बैठक के दौरान चर्चा का एक अहम विषय होगा। बैठक में शिरकत करने वाले अधिकारी ने कहा कि वे उम्मीद कर रहे हैं कि भविष्य के विश्व कप टूर्नामेंट में ज्यादा एसोसिएट सदस्यों को शामिल किया जायेगा। इस अधिकारी ने आईसीसी बैठक के पहले दिन की चर्चा खत्म होने के बाद कहा, ‘चर्चा होगी कि इसे कैसे किया जाये। आईसीसी को भविष्य के विश्व कप के लिये और एसोसिएट टीमों की जरूरत है और इस बैठक में इसका रास्ता निकलना चाहिए।’

उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष शशांक मनोहर के चेयरमैन के तौर पर जारी रहने की संभाावना है , यहां तक कि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड निर्वतमान चेयरमैन जाइल्स क्लार्क ने भी इस पद में दिलचस्पी दिखायी है। उन्होंने कहा कि, ‘मनोहर भी जारी रखना चाहते हैं, लेकिन समय ही बतायेगा। लेकिन मुझे नहीं लगता कि जाइल्स उनकी जगह लेंगे।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़