विभिन्न ट्वेटी20 और टी10 क्रिकेट लीग पर लगाम कसेगा आईसीसी

icc-twenty20-and-t20-cricket-league
[email protected] । Oct 11 2018 10:15AM

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जायेगी। इसके अलावा लीग के लिये खिलाड़ियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी।’’

दुबई। विश्व क्रिकेट संचालन संस्था (आईसीसी) विभिन्न ट्वेटी20 और टी10 लीग पर लगाम कसने की मुहिम के तहत अगले हफ्ते होने वाली बैठक में इसके लिये भविष्य के नियम और स्वीकृति के बारे में चर्चा करेगी। लुभावनी इंडियन प्रीमियर लीग की शुरूआत से ही कई आईसीसी सदस्य देशों ने अपनी लीग लांच कर दी जिसे पांच दिवसीय क्रिकेट और अंतरराष्टीय क्रिकेट पर खतरे के रूप में देखा जा रहा है। 

हाल में ताजा प्रारूप में आईसीसी मान्यता प्राप्त टी10 (10 ओवर प्रति टीम) लीग रही जो पिछले साल शारजाह में खेली गयी थी। आईसीसी के क्रिकेट महाप्रबंधक ज्योफ एलार्डिस ने कहा कि इस मुद्दे पर 20 अक्टूबर को सिंगापुर में होने वाली बोर्ड की बैठक में चर्चा की जायेगी। 

उन्होंने मीडिया से कहा, ‘‘अगले हफ्ते हमारी बैठक में टूर्नामेंट के नियमों और स्वीकृति के संबंध में चर्चा की जायेगी। इसके अलावा लीग के लिये खिलाड़ियों को रिलीज करने पर भी चर्चा होगी।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़