अगर भारत इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया में हारता है तो यह अपराध है: चैपल

if-india-loses-in-england-australia-then-it-is-a-crime-says-chappell
[email protected] । Aug 19 2018 12:20PM

आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में और फिर आस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध है।

नयी दिल्ली। आस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर इयान चैपल का मानना है कि अगर भारत इंग्लैंड में और फिर आस्ट्रेलिया की कमजोर टीम के खिलाफ उसकी सरजमीं पर लगातार दो टेस्ट श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध है। पूर्व कप्तान चैपल ने कहा कि अगले कुछ महीने विराट कोहली के कप्तानी करियर में काफी महत्वपूर्ण होंगे। चैपल ने ईएसपीएनक्रिइंफो पर कालम में लिखा, ‘‘ब्रिटेन पहुंचने से पहले भारत के पास दो दिग्गज टीमों आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को लगातार दो विदेशी श्रृंखलाओं में हराने का मौका था। अगर वे ऐसा करते तो यह शानदार उपलब्धि होती।’’

उन्होंने लिखा, ‘‘अब कोहली की टीम पर इंग्लैंड के खिलाफ आसानी से घुटने टेकने का खतरा मंडरा रहा है जबकि आस्ट्रेलिया की कमजोर मानी जा रही टीम का मनोबल भी बढ़ा है जहां उनका मानना है कि घरेलू श्रृंखला में उनकी जीत की संभावनाओं में काफी इजाफा हुआ है।’’ चैपल ने कहा, ‘‘अगर भारत दोनों श्रृंखला गंवा देता है तो यह अपराध होगा।’’ 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़