भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी विश्व चैंपियनशिप के लिए रवाना
राष्ट्रमंडल खेलों में अभूतपूर्व सफलता के बाद भारत की टेबल टेनिस टीम 29 अप्रैल से छह मई तक स्वीडन के हैम्सटेड में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए दो समूह में रवाना हुई।
नयी दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों में अभूतपूर्व सफलता के बाद भारत की टेबल टेनिस टीम 29 अप्रैल से छह मई तक स्वीडन के हैम्सटेड में होने वाली विश्व चैंपियनशिप के लिए दो समूह में रवाना हुई। भारतीय टेबल टेनिस महासंघ ने गोल्ड कोस्ट में हिस्सा लेने वाली टीम में विश्व चैंपियनशिप के लिए कोई बदलाव नहीं किया है। शरत कमल की अगुआई वाली टीम 29 अप्रैल को प्रतियोगिता शुरू होने तक वारबर्ग में ट्रेनिंग करेगी। शरत ने कहा कि दोनों टीमें अपनी रैंकिंग पर खरा उतरने की कोशिश करेंगी।
शरत ने कहा, ‘‘हमारी पुरुष टीम की रैंकिंग 10 और महिला टीम की 14 है। हमें यह भी पता है कि राष्ट्रमंडल खेलों में सफलता के बाद उम्मीदें बढ़ गई हैं। लेकिन विश्व चैंपियन अलग स्तर का टूर्नामेंट है। फिर भी हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे और अगर हम शीर्ष 12 में पहुंचते हैं तो मुझे खुशी होगी।’’ रवाना होने वाले पहले समूह में शामिल मनिका बत्रा को अच्छे प्रदर्शन का भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं अच्छी लय में हूं और गोल्ड कोस्ट के प्रदर्शन के बाद टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। लेकिन राष्ट्रमंडल खेल अतीत की बात हैं और हमें वर्तमान में जीना होगा। विश्च चैंपियनशिप से हमें ऐसा अनुभव मिलेगा जो हम सभी को भविष्य में मदद करेगा।’’ कोच मासिमो कोन्सटेनटिनी भी उत्सुक हैं लेकिन उन्हें चेताया कि भारत को अपने प्रदर्शन में सुधार करने के बारे में सोचना होगा।
टीम:
पुरुष: अचंता शरत कमल, जी साथियान, ए अमलराज, हरमीत देसाई और सानिल शेट्टी।
महिला: मनिका बत्रा, मौमा दास, मधुरिका पटकर, पूजा सहस्रबुद्धे और सुथीर्ता मुखर्जी।
कोच: मासिमो कोन्सटेनटिनी और अरूप बसाक।
अन्य न्यूज़