इंदरजीत सिंह का 29 जून का नमूना सही पाया गया: सूत्र

[email protected] । Jul 28 2016 12:11PM

गोला फेंक के एथलीट इंदरजीत सिंह का हैदराबाद में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 29 जून को लिया गया डोप का नमूना साफ सुथरा पाया गया लेकिन उनके ए नमूने से जुड़ा मामला अब भी बना हुआ है।

नयी दिल्ली। गोला फेंक के एथलीट इंदरजीत सिंह का हैदराबाद में राष्ट्रीय अंतरराज्यीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान 29 जून को लिया गया डोप का नमूना साफ सुथरा पाया गया लेकिन उनके ए नमूने से जुड़ा मामला अब भी बना हुआ है। उनका ए नमूना पाजीटिव पाया गया था। रियो के लिये क्वालीफाई करने वाले इंदरजीत का 22 जून को प्रतियोगिता से इतर लिया गया ए नमूना पाजीटिव पाया गया था। उन्हें नाडा ने कहा कि उनके बी नमूने की सात दिन के अंदर जांच की जाएगी और उसमें नाकाम रहने पर उनका डोप में असफल होने की पुष्टि हो जाएगी। लेकिन अब पता चला है कि 29 जून को लिया गया नमूना नेगेटिव रहा लेकिन सूत्रों ने कहा कि राष्ट्रीय डोपिंग रोधी एजेंसी (नाडा) 22 जून को डोप में नाकाम रहने का मामला आगे बढ़ाया जाएगा।

सूत्र ने कहा, ‘‘यह पता चला है कि उसका 29 जून का नमूना सही पाया गया है। नाडा ने कई सारे खिलाड़ियों के कई परीक्षण किये और वे यह नहीं कह सकते कि कौन सा नमूना सही रहा। नाडा अमूमन उनके बारे में सूचित करता है जो मामले पाजीटिव पाये जाते हैं। नाडा 22 जून के पाजीटिव मामले को आगे बढ़ाएगा। हो सकता है कि 29 जून का नमूना सही रहा लेकिन इससे 22 जून के नमूने के परिणाम में बदलाव नहीं आएगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़