जोंटी रोड्स ने बताया भारतीय टीम को संतुलित, बोले- WC में नहीं है कोई प्रबल दावेदार

india-are-a-balanced-side-but-wc-wide-open-says-jonty-rhodes
[email protected] । May 13 2019 2:31PM

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स से कहा कि भारत के पास भले ही 15 शानदार खिलाड़ी हों लेकिन छह दूसरी टीमें भी पीछे नहीं है।

मुंबई। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार क्रिकेटर जोंटी रोड्स का कहना है कि भारत के पास भले ही शानदार 15 खिलाड़ी हों लेकिन विश्व कप में कोई प्रबल दावेदार नहीं है और प्रारूप में बदलाव के कारण सभी के लिये रास्ते खुले हैं। विश्व कप 2019 राउंड राबिन प्रारूप में खेला जायेगा जिसमें सभी दस टीमें एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। रोड्स ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम संतुलित है लेकिन बाकी टीमें भी पीछे नहीं है। रोड्स ने प्रेस ट्रस्ट से कहा कि भारत के पास भले ही 15 शानदार खिलाड़ी हों लेकिन छह दूसरी टीमें भी पीछे नहीं है। विश्व कप में कुछ बेहद मजबूत टीमें है और हालात के अनुरूप अंतिम एकादश पर सब निर्भर करेगा। भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पांच जून को साउथम्पटन में करेगी। 

इसे भी पढ़ें: विश्व कप से पहले आखिर हार्दिक पांड्या ने क्यों बोला अब है आगे बढ़ने का समय

रोड्स ने कहा कि भारत के पास अपार अनुभव है। जसप्रीत बुमराह जैसे युवा खिलाड़ी को भी डैथ ओवरों में गेंदबाजी का इतना अनुभव है। भारत के साथी ही शीर्ष छह टीमें भी प्रबल दावेदार होंगी। इनमें में वेस्टइंडीज की बात नहीं कर रहा। उसने फिर से अच्छा प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस टूर्नामेंट में कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं है और प्रारूप को देखते हुए सभी के लिये रास्ते खुले हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़