भारत के युगल बैडमिंटन कोच टान किम हर ने दिया इस्तीफा

india-doubles-badminton-coach-kim-kim-resigns

भारत के युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने कहा कि वह जापान की संचालन सस्था ‘निप्पो बैडमिंटन संघ’ से जुड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह कल भारत से रवाना हो गये और वह जापान की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।’’

नयी दिल्ली। मलेशिया के टान किम हर ने व्यक्तिगत कारणों से भारत के युगल बैडमिंटन कोच के पद से हटने का फैसला किया। अभी 47 साल के कोच का भारतीय बैडमिंटन संघ (बाई) के साथ अनुबंध के खत्म होने में डेढ़ वर्ष का समय बचा था जो 2020 तोक्यो ओलंपिक के बाद समाप्त होना था। बाई सचिव (टूर्नामेंट) उमर राशिद ने कहा, ‘‘हां, टान किम हर ने युगल कोच के पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने एक महीने पहले ही अपना इस्तीफा सौंप दिया था। उन्हें कुछ पारिवारिक समस्यायें थीं।’’

इसे भी पढ़ें: इंडिया ओपन बैडमिंटन का आयोजन IGI स्टेडियम में होगा

 टान किम हर इससे पहले इंग्लैंड, दक्षिण कोरिया और मलेशिया को कोचिंग दे चुके हैं। ऐसी भी अटकलें चल रही हैं कि उन्हें किसी अन्य देश से लुभावनी पेशकश मिल सकती है। राशिद ने हालांकि इस तरह की अटकलों में किसी भी तरह की सच्चाई की बात से इनकार किया। भारत के युगल खिलाड़ी चिराग शेट्टी ने कहा कि वह जापान की संचालन सस्था ‘निप्पो बैडमिंटन संघ’ से जुड़ने को तैयार हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वह कल भारत से रवाना हो गये और वह जापान की राष्ट्रीय टीम से जुड़ेंगे।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़