भारत का सामना विश्व जूनियर स्क्वाश के प्री क्वार्टर में पाकिस्तान से
पाकिस्तान ने आज जिम्बाब्वे पर मिली 3-0 की जीत से डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर पुरूष स्क्वाश टीम चैम्पयनिशप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना मेजबान भारत से होगा।
चेन्नई। पाकिस्तान ने आज जिम्बाब्वे पर मिली 3-0 की जीत से डब्ल्यूएसएफ विश्व जूनियर पुरूष स्क्वाश टीम चैम्पयनिशप के प्री क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया जहां उसका सामना मेजबान भारत से होगा। ग्रुप ई में शीर्ष पर रहने वाली भारतीय टीम कल यहां पाकिस्तान से भिड़ेगी। पाकिस्तान की टीम ग्रुप एफ के शुरूआती मैच में चेक गणराज्य से 1-2 से हार गयी थी लेकिन उसने जिम्बाब्वे को हराकर इसकी भरपायी की।
पाकिस्तान ने ग्रुप एफ में दूसरा स्थान हासिल किया और अंतिम आठ में जगह बनाने के लिये ग्रुप ई की शीर्ष टीम भारत के सामने होगा। पिछली दो भिड़ंत में पाकिस्तानी टीम भारत को हरा चुकी है , एक बार 2006 में ग्रुप लीग और 2008 में सेमीफाइनल में। अन्य मैचों में मलेशिया ने निचली रैंकिंग पर काबिज फ्रांस को 2-1 से जबकि दूसरे वरीय कनाडा ने अर्जेंटीना को भी इसी अंतर से पराजित किया।
अन्य न्यूज़