भारत विश्व जूनियर स्क्वाश टीम चैम्पियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में
[email protected] । Jul 25 2018 9:11AM
मेजबान भारत, खिताब के प्रबल दावेदार मिस्र और इंग्लैंड ने आज यहां डब्ल्यूएसएफ - विश्व जूनियर पुरूष टीम चैम्पियनशिप के प्री - क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इन तीनों टीमों ने अपने अपने ग्रुप में दो - दो मैच जीते।
चेन्नई। मेजबान भारत, खिताब के प्रबल दावेदार मिस्र और इंग्लैंड ने आज यहां डब्ल्यूएसएफ - विश्व जूनियर पुरूष टीम चैम्पियनशिप के प्री - क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई। इन तीनों टीमों ने अपने अपने ग्रुप में दो - दो मैच जीते। मिस्र और इंग्लैंड को जीत दर्ज करने में कोई परेशानी नहीं हुई तो वहीं ग्रुप ई में भारत को अपने दूसरे मैच में स्विट्जरलैंड को 2-1 से हराने में कड़ी मेहनत करनी पड़ी। मैच 1-1 से बराबर होने के बाद टीम के शीर्ष खिलाड़ी यश फडते ने भारत को जीत दिलायी।
इससे पहले भारतीय टीम ने सऊदी अरब को आसानी से 3-0 से मात दी। इस मैच में टीम ने फडते को विश्राम दिया था। सऊदी अरब के खिलाफ राहुल बैठा , उत्कर्ष बहेती और वीर चोट्रानी ने जीत दर्ज की।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़