फीबा विश्व कप क्वालीफायर: जॉर्डन से भारत को मिली निराशाजनक हार

India lose to Jordan in FIBA World Cup qualifiers
[email protected] । Feb 24 2018 2:38PM

भारतीय बास्केटबाल टीम ने शानदार जज्बा दिखाया लेकिन उसे 2019 फीबा विश्व कप के एशियाई क्वालीफायर में अपने से ऊंची रैंकिंग की जोर्डन से 88-102 से हार का मुंह देखना पड़ा।

बेंगलुरू। भारतीय बास्केटबाल टीम ने शानदार जज्बा दिखाया लेकिन उसे 2019 फीबा विश्व कप के एशियाई क्वालीफायर में अपने से ऊंची रैंकिंग की जोर्डन से 88-102 से हार का मुंह देखना पड़ा। यह भारत की तीन मैचों में तीसरी शिकस्त है और अब सतनाम सिंह की टीम ग्रुप सी में निचले पायदान पर बनी हुई है। भारतीय टीम अब 26 फरवरी को लेबनान से भिड़ेगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़