जूनियर निशानेबाजी विश्व कप में भारत दूसरे स्थान पर बरकरार

India maintain 2nd place in Junior Shooting World Cup
[email protected] । Jun 26 2017 2:14PM

भारत ने दूसरे दिन कांस्य पदक के साथ जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप राइफल पिस्टल में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है।

भारत ने दूसरे दिन कांस्य पदक के साथ जर्मनी के सुहल में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैंपियनशिप राइफल पिस्टल में अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है। पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल व्यक्तिगत स्पर्धा में सौरभ चौधरी के चौथे स्थान की बदौलत भारत ने कांस्य पदक हासिल किया। उन्होंने अनमोल और अर्जुन सिंह चीमा के साथ मिलकर टीम स्पर्धा का कांस्य पदक जीता।

भारत के अब एक स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य के साथ कुल तीन पदक हो गए हैं। यशस्विनी सिंह देसवाल ने भी इसी स्पर्धा के महिला वर्ग के क्वालीफाइंग राउंड में बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत फाइनल में जगह बना ली है जिससे भारत को पदक की उम्मीद है।

इससे पहले सौरभ, अनमोल और अर्जुन की तिकड़ी ने 1718 के कुल स्कोर से कांस्य पदक जीता। रूस ने 1724 अंक के साथ टीम स्वर्ण जबकि कोरिया ने 1720 अंक के साथ रजत पदक जीता। सौरभ क्वालीफिकेशन में 578 अंक के साथ 98 निशानेबाजों में तीसरे स्थान पर रहे। फाइनल में उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन अंतत: वह 198 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। दूसरी तरफ यशस्विनी महिला 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालीफिकेशन में 385 अंक के साथ शीर्ष पर रही।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़