अंडर 20 कोटिफ टूर्नामेंट के लिये भारतीय फुटबाल टीम का ऐलान
भारत की 25 सदस्यीय अंडर 20 फुटबाल टीम 29 जुलाई से होने वाले कोटिफ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये स्पेन के वालेंशिया रवाना होगी। भारतीय टीम में वे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 में भाग लिया था।
नयी दिल्ली। भारत की 25 सदस्यीय अंडर 20 फुटबाल टीम 29 जुलाई से होने वाले कोटिफ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में भाग लेने के लिये स्पेन के वालेंशिया रवाना होगी। भारतीय टीम में वे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने फीफा अंडर 17 विश्व कप 2017 में भाग लिया था।
भारतीय टीम 23 और 25 जुलाई को स्थानीय क्लबों के खिलाफ खेलेगी। इसके बाद कोटिफ टूर्नामेंट खेला जायेगा जिसमें अर्जेंटीना, वेनेजुएला, मौर्सिया की अंडर 20 टीमें भी खेल रही है।
टीम:
गोलकीपर: प्रभसुखन सिंह गिल, विशाल दुबे, सचिन सुरेश।
डिफेंडर: बोरिस सिंह, साहिल पवार, अनवर अली, संजीव स्टालिन, जितेंद्र सिंह, आशीष राय, दीपक तांगडी, नरेंद्र, सुमित राठी।
मिडफील्डर: सुरेश सिंह, निंथोइ मीतेइ, अमरजीत सिंह, अभिजीत सरकार, जैकसन सिंह, एन नाओरेम, राहुल केपी, हरमनप्रीत सिंह, लालेंगमाविया, जश्नदीप सिंह।
फारवर्ड: राहिम अली, अनिकेत जाधव, अमन छेत्री।
मुख्य कोच: फ्लायड पिंटो।
अन्य न्यूज़