भारत को चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के लिए नीदरलैंड से खेलना होगा ड्रॉ

India need draw against Netherlands to enter Champions Trophy hockey final
[email protected] । Jun 29 2018 2:24PM

भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचने के लिए मेजबान नीदरलैंड के साथ कल यहां अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में कम से कम ड्रॉ खेलना होगा।

ब्रेडा। भारत को चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के फाइनल में पहुंचने के लिए मेजबान नीदरलैंड के साथ कल यहां अपने आखिरी राउंड रोबिन मैच में कम से कम ड्रॉ खेलना होगा। आठ बार के ओलंपिक विजेता भारत मुकाबला जीतने या ड्रॉ करने में सफल रहा तो लगातार दूसरी बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचेगा। भारत इस समय दो जीत, एक हार और एक ड्रॉ के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। गत विजेता एवं विश्व विजेता ऑस्ट्रेलिया 10 अंकों के साथ शीर्ष पर है और पहली ही रविवार को होने वाले फाइनल में जगह बना चुका है। 

छह देशों के टूर्नामेंट के नियमों के तहत राउंड रोबिन चरण में पहले और दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें फाइनल में जगह बनाती हैं। वहीं भारत के उलट नीदरलैंड को फाइनल में पहुंचने के लिए मुकाबला जीतना ही होगा। एक अन्य मैच में ऑस्ट्रेलिया आज ओलंपिक चैंपियन अर्जेंटीना से भिड़ेगा। हालांकि मैच का कोई महत्व नहीं है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल में पहुंच चुका है और अर्जेंटीना फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुका है। 

कल भारत ने यहां राउंड रोबिन मैच में अंत में गोल गंवाकर बेल्जियम से 1-1 से ड्रा खेला था। भारत ने इससे पहले चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से शिकस्त दी और ओलंपिक चैम्पियन अर्जेंटीना को भी 2-1 से पराजित किया। लेकिन उसे गत चैम्पियन और विश्व चैम्पियन आस्ट्रेलिया से 2-3 की हार का सामना करना पड़ा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़