चीन के खिलाफ 0-5 की हार से भारत थामस कप से बाहर

India out of Thomas Cup after losing 0-5 to China
[email protected] । May 23 2018 9:52AM

भारत की युवा लेकिन कमजोर पुरुष बैडमिंटन टीम को ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में चीन की मजबूत टीम के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम थामस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई।

बैंकाक। भारत की युवा लेकिन कमजोर पुरुष बैडमिंटन टीम को ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में चीन की मजबूत टीम के खिलाफ 0-5 से हार का सामना करना पड़ा जिससे टीम थामस कप बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गई। साई प्रणीत ने कड़ी चुनौती पेश की लेकिन एचएस प्रणय बिलकुल भी लय में नहीं दिखे। दुनिया के नौवें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को ओलंपियन चेन लोंग के खिलाफ पहले मैच में 9-21 9-21 से हार का सामना करना पड़ा। युवा अर्जुन एमआर और शलोक रामचंद्रन को इसके बाद ल्यू चेंग और झांग नान की दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी के खिलाफ 12-21 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। प्रणीत ने दूसरे एकल में शी युकी को कड़ी टक्कर दी लेकिन उन्हें 9-21 21-15 12-21 से हार का सामना करना पड़ा जिससे चीन ने 3-0 की विजयी बढ़त बनाई। 

दूसरे पुरुष युगल में अरुण जार्ज और संयम शुक्ला की जोड़ी को ली जुनहुई और ल्यू युचेन की दुनिया की चौथे नंबर की जोड़ी के खिलाफ 15-21 22-20 15-21 से हार का सामना करना पड़ा। तीसरे और अंतिम एकल मैच में युवा लक्ष्य सेन भी कड़ी चुनौती पेश करने के बावजूद लिन डैन के खिलाफ 21-16 9-21 8-21 से हार गए जिससे चीन ने 5-0 से जीत सुनिश्चित की। भारत पहले मैच में फ्रांस से 1-4 से हार गया था जबकि दूसरे मैच में उसने आस्ट्रेलिया को 5-0 से शिकस्त दी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़