नेशन कप महिला मुक्केबाजी में भारत के पांच पदक तय
भारतीय महिला मुक्केबाजों ने सर्बिया के वर्बास में चल रहे छठे नेशन कप में पांच पदक तय कर दिये हैं। भारत की चार मुक्केबाज सेमीफाइनल में जबकि एक फाइनल में पहुंच गयी है।
नयी दिल्ली। भारतीय महिला मुक्केबाजों ने सर्बिया के वर्बास में चल रहे छठे नेशन कप में पांच पदक तय कर दिये हैं। भारत की चार मुक्केबाज सेमीफाइनल में जबकि एक फाइनल में पहुंच गयी है। विश्व चैंपियनशिप की पूर्व रजत पदक विजेता सरजूबाला देवी (48 किग्रा), प्रियंका चौधरी (60 किग्रा), पूजा (69 किग्रा) और एशियाई खेलों की पूर्व कांस्य पदक विजेता कविता गोयत (75 किग्रा) सेमीफाइनल में पहुंच गयी हैं। सीमा पूनिया (81 किग्रा से अधिक) फाइनल में पहुंच गयी हैं। उनके वर्ग में केवल तीन मुक्केबाज थी और बाई मिलने से वह फाइनल में पहुंच गयी। इस टूर्नामेंट में 18 देशों की मुक्केबाज हिस्सा ले रही हैं।
सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली खिलाड़ियों में पूजा ने बाई मिलने से अंतिम चार में प्रवेश किया जबकि कविता, सरजूबाला और प्रियंका ने अपने अपने मुकाबले जीते। सरजूबाला ने स्थानीय खिलाड़ी कैटरिना दुजोरोविच को जबकि प्रियंका ने लिथुवानिया की वैदा मासियोकेते को हराया। कविता ने रूस की ओल्गा लेपेका को हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। नीरजा (51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में हैं और उन्हें यूनान की आइक कोत्सोजियोगोपोलुउ से भिड़ना है। विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता स्वीटी बूरा (81 किग्रा), शिक्षा (54 किग्रा), सोनिया (57 किग्रा) सिमरनजीत कौर (64 किग्रा) और पूजा (69 किग्रा) को पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा।
अन्य न्यूज़