भारत के हर्षील दानी ने डच ओपन का खिताब जीता

india-s-harsheel-dani-won-the-dutch-open-title

पिछले साल आठ महीने एड़ी की चोट के कारण आठ महीने खेल से अलग रहे दानी ने फाइनल तक के सफर में एक भी गेम नहीं गंवाया था। पिछले साल उसने घाना इंटरनेशनल जीता था और पोलिश इंटरनेशनल में उपविजेता रहे थे।

नयी दिल्ली। भारत के हर्षील दानी ने एक गेम से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए डेनमार्क के मैड्स क्रिस्टोफरसेन को हराकर नीदरलैंड में डच इंटरनेशनल बैडमिंटन खिताब जीता। पूर्व जूनियर चैम्पियन दानी ने दुनिया के 149वें नंबर के खिलाड़ी को 47 मिनट में 15 . 21, 21 . 12, 21 . 13 से हराया ।

इसे भी पढ़ें: सिंधू ने सिंगापुर ओपन के सेमीफाइनल में बनाई जगह, साइना हुई बाहर

पिछले साल आठ महीने एड़ी की चोट के कारण आठ महीने खेल से अलग रहे दानी ने फाइनल तक के सफर में एक भी गेम नहीं गंवाया था। पिछले साल उसने घाना इंटरनेशनल जीता था और पोलिश इंटरनेशनल में उपविजेता रहे थे

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़