जेरेमी ने एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनशिप में पदक जीते

India''s Jeremy Lalrinnunga wins silver at Asian Youth and Junior Weightlifting Championship
[email protected] । Apr 25 2018 5:48PM

भारत के जेरेमी लालरिननुंगा (56 किग्रा) ने 250 किग्रा के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ उज्बेकिस्तान के उर्गेंच में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनिशप में युवा वर्ग में रजत जबकि जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता।

नयी दिल्ली। भारत के जेरेमी लालरिननुंगा (56 किग्रा) ने 250 किग्रा के अपने सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ उज्बेकिस्तान के उर्गेंच में एशियाई युवा एवं जूनियर भारोत्तोलन चैंपियनिशप में युवा वर्ग में रजत जबकि जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। पंद्रह साल के लालरिननुंगा ने 250 किग्रा वजन उठाकर युवा लड़कों और जूनियर पुरुष दोनों वर्ग में नये राष्ट्रीय रिकार्ड बनाए।

युवा लड़कों के वर्ग में सिद्धांत गोगोई 243 किग्रा वजन उठाकर कांस्य पदक जीतने में सफल रहे। इससे पहले ओड़िशा की झिली दलबेहड़ा ने जूनियर महिला 48 किग्रा वर्ग में रजत जबकि स्नेहा सोरेन ने भी युवा लड़कियों के इसी भार वर्ग में कांस्य पदक जीता।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़