ओलंपिक में भारत का संघर्ष जारी, एथलीटों ने भी किया निराश

[email protected] । Aug 13 2016 11:01AM

अतनु दास के बाहर होने से जहां तीरंदाजी में चुनाती समाप्त हो गयी वहीं निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह ने निराश किया जबकि शटलर ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी अपना दूसरा युगल मैच हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गयी।

रियो डि जिनेरियो। रियो ओलंपिक के सातवें दिन भी भारत का ‘फ्लाप शो’ जारी रहा तथा अतनु दास के बाहर होने से जहां तीरंदाजी में भारतीय चुनाती समाप्त हो गयी वहीं राइफल निशानेबाज गगन नारंग और चैन सिंह ने निराश किया जबकि शटलर ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा भी अपना दूसरा युगल मैच हारकर पदक की दौड़ से बाहर हो गयी। यही नहीं भारतीय एथलीटों ने ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धा में पहले दिन खराब प्रदर्शन किया। चक्का फेंक के खिलाड़ी विकास गौड़ा सहित तीन खिलाड़ी क्वालीफिकेशन राउंड में ही बाहर हो गए जबकि पुरूष हॉकी टीम ने कमजोर मानी जा रही कनाडा के खिलाफ अपना आखिरी लीग मैच 2-2 से बराबर खेला हालांकि वह पहले ही क्वार्टर फाइनल में पहुंच चुकी थी। भारतीय हॉकी टीम दो बार बढ़त हासिल करने का फायदा नहीं उठा पायी और आखिर में उसे ड्रा से संतोष करना पड़ा। भारत की तरफ से आकाशदीप सिंह (33वें) और रमनदीप सिंह (41वें मिनट) ने गोल किये जबकि कनाडा के लिये दोनों गोल स्काट टपर (33वें और 52वें मिनट) ने किये। भारत के लिये ग्रुप बी में यह सबसे आसान मैच माना जा रहा था लेकिन कनाडा ने आखिरी क्वार्टर में शानदार खेल दिखाया। भारत के इस तरह से पांच मैचों में दो जीत और एक ड्रा से सात अंक रहे। लगातार चौथे ओलंपिक में हिस्सा ले रहे 33 साल के गौड़ा लचर प्रदर्शन करते हुए 58–99 मीटर के प्रयास के साथ 34 खिलाड़ियों में कुल 28वें स्थान पर रहे। वह ग्रुप बी में 18 खिलाड़ियों के बीच 16वें स्थान पर रहे थे। महिला गोला फेंक में भी यही कहानी दोहरायी गयी। राष्ट्रीय रिकार्ड धारक मनप्रीत कौर 17–06 मीटर के प्रयास के साथ 35 प्रतिस्पर्धियों में कुल 23वें स्थान पर रही। वह ग्रुप बी क्वालीफाइंग में 13वें स्थान पर रही थी।

दिन की शुरूआत अतनु दास के पुरूष व्यक्तिगत रिकर्व स्पर्धा के प्री क्वार्टरफाइनल में हारने से हुई जिससे भारत का तीरंदाजी में अभियान खत्म हो गया तेज बारिश के बीच हुए मुकाबले में अतनु दुनिया के आठवें नंबर के कोरियाई तीरंदाज ली सेयुंग युन से 4.6 से हार गये। ली सेयुंग युन ने अपनी टीम को टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक दिलाने में भी मदद की थी। अतनु 28-30, 30-28, 27-27, 27-28 28-28 से हार गया जिससे भारत का तीरंदाजी में पदकहीन अभियान खत्म हो गया। महिला तीरंदाज लैशराम बोम्बायला देवी, दीपिका कुमारी और लक्ष्मीरानी मांझी भी महिला टीम और व्यक्तिगत दोनों स्पर्धाओं में हारकर बाहर हो चुकी हैं। वहीं निशानेबाजी में नारंग और चैन सिंह 50 मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में फ्लाप रहे। लंदन ओलंपिक खेलों में 10 मीटर एयर राइफल में कांस्य पदक जीतने वाले नारंग 623.1 अंक के साथ 13वें स्थान पर रहे जबकि चैन सिंह ने 619.1 अंक के साथ क्वालीफिकेशन राउंड में 36वां स्थान हासिल किया। नारंग के लिए दिन विशेष रूप से निराशाजनक रहा क्योंकि एक समय वह चौथे स्थान पर चल रहे थे। छठी और अंतिम सीरीज में हालांकि अपना सबसे खराब प्रदर्शन करते हुए वह फाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। उन्होंने अंतिम सीरीज में 102.4 अंक बनाये। नारंग ने क्वालीफाइंग राउंड में छह सीरीज में 104.7, 104.4, 104.6, 103.0, 104.0, 102.4 अंक हासिल किए।

नारंग और चैन सिंह अब रविवार को निशानेबाजी स्पर्धा के अंतिम दिन 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन में हिस्सा लेंगे। भारत की ओर से रियो ओलंपिक में निशानेबाजी में अब तक बीजिंग खेलों के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जो 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में चौथे स्थान पर रहे थे। बैडमिंटन में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की अनुभवी जोड़ी ग्रुप ए में लगातार दूसरी हार के बाद ओलंपिक महिला युगल स्पर्धा से बाहर हो गयीं। हालैंड की इफजे मुस्केन्स और सेलेना पिएक की जोड़ी के खिलाफ ज्वाला-अश्विनी 48 मिनट के अंदर 16-21 21-16 17-21 से हार गयी। ग्रुप तालिका में यह भारतीय जोड़ी नीचे से दूसरे स्थान पर थी। अब यह जोड़ी ग्रुप का अंतिम मैच में इंडोनेशिया की पुतिता सुपाजिराकुल और सपसिरी ताइरातानाचाई से भिड़ेंगी जो अभी तक एक भी मैच नहीं जीत पायी और ग्रुप तालिका में निचले स्थान पर है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़