विश्व कप के दावेदारों के लिए भारत दौरा अंतिम कसौटी नहीं: लैंगर

india-s-tour-of-the-world-cup-claimants-is-not-the-final-criterion-says-langer
[email protected] । Feb 8 2019 9:06AM

लैंगर ने कहा, ‘‘यहां प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन यह अच्छा है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को हमेशा मुस्तैद रहना होगा और हर मौके पर शानदार क्रिकेट खेलनी होगी।’’

मेलबर्न। आस्ट्रेलिया के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि भारत के खिलाफ श्रृंखला के लिए चुनी गई टीम का हिस्सा नहीं होने के बावजूद चोटिल स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर सहित अन्य खिलाड़ी विश्व कप टीम में जगह बना सकते हैं। स्मिथ और वार्नर कोहनी की चोट से उबर रहे हैं जबकि मैथ्यू वेड, मिशेल मार्श, बिली स्टेनलेक जैसे खिलाड़ियों को भी भारत दौरे के लिए शामिल नहीं किया गया है जहां टीम को दो टी20 और पांच एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने हैं।

लैंगर ने क्रिकेट आस्ट्रेलिया की वेबसाइट से कहा, ‘‘आप इस दौरे का हिस्सा हो या नहीं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता, इसके बावजूद टीम में स्थान मौजूद हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन विश्व कप करीब है और स्टीव स्मिथ और डेव वार्नर जैसे खिलाड़ियों को कड़ी मेहनत करनी होगी।’’

यह भी पढ़ें: सैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट में तमिलनाडु की अगुआई करेंगे अश्विन

लैंगर ने कहा, ‘‘यहां प्रतिस्पर्धा होगी लेकिन यह अच्छा है क्योंकि कुछ खिलाड़ियों को हमेशा मुस्तैद रहना होगा और हर मौके पर शानदार क्रिकेट खेलनी होगी।’’  लैंगर निराश हैं कि टीम के सबसे सीनियर गेंदबाज मिशेल स्टार्क चोट के कारण भारत दौरे पर नहीं जा पाएंगे।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़