भारत ने बोर्ड अध्यक्ष एकादश का शीर्ष क्रम झकझोरा

[email protected] । Jul 15 2016 11:09AM

गेंदबाज शादरुल ठाकुर और बिन्नी ने मौके का फायदा उठाकर कसी हुई गेंदबाजी का अच्छा नमूना पेश किया जिससे भारत अपने दूसरे अभ्यास क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश को शुरू में झटके देने में सफल रहा।

बासेटेरे (सेंट कीट्स)। तेज गेंदबाज शादरुल ठाकुर और आलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी ने मौके का फायदा उठाकर कसी हुई गेंदबाजी का अच्छा नमूना पेश किया जिससे भारत अपने दूसरे अभ्यास क्रिकेट मैच में वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादश को शुरू में झटके देने में सफल रहा। बोर्ड अध्यक्ष एकादश ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इस तीन दिवसीय मैच के पहले दिन लंच तक तीन विकेट पर 67 रन बनाये हैं। लंच के समय जेरमाइन ब्लैकवुड 12 और विशाल सिंह दो रन पर खेल रहे थे। मेजबान टीम ने इससे पहले कप्तान लियोन जानसन (तीन), उनके साथी सलामी बल्लेबाज जान कैम्पबेल (34) और वेस्टइंडीज की टीम में वापसी की कवायद में लगे शाई होप (11) के विकेट गंवाये। ठाकुर ने मोहम्मद शमी के साथ नयी गेंद संभाली और पिच से बहुत मदद नहीं मिलने के बावजूद बल्लेबाजों में परेशानी में रखा। मुंबई के दायें हाथ के इस गेंदबाज ने अभी तक पांच ओवर में 13 रन देकर एक विकेट लिया है। उनके अलावा बिन्नी ने पांच ओवर में आठ रन देकर एक और आफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने सात ओवर में 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया है। कैरेबियाई टीम ने सतर्क शुरूआत की। कैम्पबेल ने शुरू में कुछ आकषर्क शाट लगाये। भारत को पहली सफलता के लिये आठवें ओवर तक इंतजार करना पड़ा। कप्तान जानसन शुरू से ही क्रीज पर पांव जमाने के लिये जूझ रहे थे और आखिर में वह ठाकुर की गेंद पर बिन्नी को कैच देकर पवेलियन लौटे।

ठाकुर की गेंद पर डाइव लगाकर जानसन का खूबसूरत कैच लेने वाले बिन्नी ने भी अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशानी में रखा। उन्होंने होप को अश्विन के हाथों कैच कराया। इसके बाद ब्लैकवुड और विशाल ने सत्र के आखिरी पांच ओवरों में टीम को अगला झटका नहीं लगने दिया। इससे पहले बारिश के कारण खेल 20 मिनट देरी से शुरू हुआ। भारत ने इस मैच में रोहित शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा और उमेश यादव को नहीं उतारा है। दोनों टीमों में 13–13 खिलाड़ी शामिल हैं जिनमें से 11 ही बल्लेबाजी या क्षेत्ररक्षण कर सकते हैं। भारत का 21 जुलाई से शुरू होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले यह आखिरी अभ्यास मैच है। इससे पहले उसने बोर्ड अध्यक्ष एकादश के खिलाफ ही दो दिवसीय अभ्यास मैच खेला था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़