भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में अपनी बढ़त मजबूत की

India strengthens its lead in the ICC Test rankings
[email protected] । May 1 2018 2:49PM

भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखने के साथ दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है।

दुबई। भारत ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखने के साथ दक्षिण अफ्रीका और आस्ट्रेलिया पर अपनी बढ़त भी मजबूत कर ली है। टेस्ट रैंकिंग की गणना से 2014-15 के परिणाम निकाल देने तथा 2015-16 से लेकर 2016-17 के परिणामों को 50 प्रतिशत ही महत्व देने के बाद भारत ने दूसरे नंबर पर काबिज दक्षिण अफ्रीका पर अपनी बढ़त 13 अंक की कर दी है। पहले यह केवल चार अंक की थी। भारत ने 2014-15 के सत्र में आस्ट्रेलिया से चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 0-2 से गंवायी थी। इससे पहले वह 2014 की गर्मियों में इंग्लैंड से 1-3 से हार गया था। इसके बाद भारत का प्रदर्शन शानदार रहा।उसने 2016-17 के सत्र में 13 टेस्ट मैचों में से दस में जीत दर्ज की। 

भारत के कुल अंक अब 125 हो गये हैं जबकि दक्षिण अफ्रीका के पांच अंक कम होने कारण 112 अंक ही रह गये हैं। दक्षिण अफ्रीका हालांकि अन्य टीमों से काफी आगे है। आस्ट्रेलिया 106 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। उसे अपडेट के बाद चार अंक का फायदा हुआ। वह फिर से न्यूजीलैंड की जगह तीसरे स्थान पर पहुंचा जो कि तीन अप्रैल को अंतिम कट आफ तिथि में उससे आगे निकल गया था। इंग्लैंड को एक अंक का फायदा हुआ है ओर वह पांचवें स्थान पर है। अंतिम कट आफ तिथि को तीसरे स्थान पर रहने के कारण न्यूजीलैंड ने अपने लिये 200,000 डालर सुनिश्चित किये। भारत ने कट आफ तिथि पर पहले स्थान पर रहने के कारण दस लाख डालर और दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे स्थान पर रहने से पांच लाख डालर जीते। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़