दो खिलाड़ियो को वापस भेजने के फैसले के खिलाफ अपील करेगा भारत

India to appeal against CGF decision to send back two athletes
[email protected] । Apr 13 2018 2:17PM

दो भारतीय एथलीटों को ‘नो नीडल पालिसी’ के उल्लंघन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर करके स्वदेश भेजने के सीजीएफ अदालत के फैसले के खिलाफ भारतीय दल अपील करेगा।

गोल्ड कोस्ट। दो भारतीय एथलीटों को ‘नो नीडल पालिसी’ के उल्लंघन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों से बाहर करके स्वदेश भेजने के सीजीएफ अदालत के फैसले के खिलाफ भारतीय दल अपील करेगा। भारतीय दल के मैनेजर नामदेव शिरगांवकर ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘हम कुछ फैसलों के खिलाफ हैं और अपने आला अधिकारियों से बात करेंगे । हम इन फैसलों के खिलाफ अपील करेंगे।’ इस मौके पर भारत के दल प्रमुख विक्रम सिसोदिया भी मौजूद थे। 

भारतीय रेसवाकर के टी इरफान और त्रिकूद खिलाड़ी वी राकेश बाबू को उनके बेडरूम से सुई बरामद होने के बाद खेलों से बाहर करके स्वदेश रवाना कर दिया गया। भारतीय अधिकारियों को भी सीजीएफ ने कड़ी फटकार लगाई है। भारतीय एथलेटिक्स टीम के मैनेजर रविंदर चौधरी ने कहा, ‘काफी कन्फ्यूजन है। हमारे एथलीटों पर प्रतिबंध क्यो लगाया गया। इसकी पुष्टि कैसे की। बाबू के बैग से सीरिंज मिलने पर इरफान पर प्रतिबंध क्यो लगाया गया।’ उन्होंने कहा, ‘सीजीएफ को इतना यकीन कैसे है कि दोनों खिलाड़ी एक ही सीरिंज का इस्तेमाल कर रहे थे । बाबू ने स्वीकार किया लेकिन इरफान का क्या।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़