दक्षिण अफ्रीका दौरे पर चार की जगह तीन टेस्ट खेलेगा भारत

India to play 3 Test matches instead of 4 in South Africa
[email protected] । Sep 21 2017 2:45PM

भारतीय क्रिकेट टीम पांच जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। दौरे का समय कम हुआ है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के बाद भारत इंडिपेंडेंस कप टी20 त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका जाएगा।

नयी दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम पांच जनवरी से शुरू होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीन टेस्ट, छह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी। बीसीसीआई के कार्यवाहक सचिव अमिताभ चौधरीने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘भारत दक्षिण अफ्रीका से तीन मैचों की ‘महात्मा गांधी-नेल्सन मंडेला’ टेस्ट श्रृंखला, छह मैचों की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला में खेलेगा जिसके बाद तीन ट्वेंटी20 अंतरराष्ट्रीय मैच होंगे। मैचों की तारीख और स्थल की घोषणा जल्द की जाएगी।’’

भारत को शुरूआत में दौरे पर चार टेस्ट खेलने थे लेकिन श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया की घरेलू श्रृंखला दिसंबर के आखिरी हफ्ते से पहले खत्म होगी। इसका मतलब है कि विराट कोहली की टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे पर 26 दिसंबर से शुरू होने वाले ‘बाक्सिंग डे’ टेस्ट या दो जनवरी को शुरू होने वाले नये साल के मैच में नहीं खेल पाएगी।भारतीय टीम ने पहले ही अभ्यास के लिए 10 दिन के समय की मांग की है जिसमें कम से कम एक अभ्यास मैच हो। दौरे का समय कम हुआ है क्योंकि दक्षिण अफ्रीका श्रृंखला के बाद भारत इंडिपेंडेंस कप टी20 त्रिकोणीय टूर्नामेंट के लिए श्रीलंका जाएगा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़