महिला टेस्ट को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभाये भारत : लैनिंग

india-to-play-key-role-in-promoting-women-test
[email protected] । Apr 9 2019 3:12PM

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट खेलने वाले दो अन्य देश है जिन्होंने पिछले एक दशक में महिला टेस्ट मैच खेले। लैनिंग ने सेन रेडियो से कहा, ‘‘हमें अधिक टेस्ट मैच खेलना पसंद है।

सिडनी। आस्ट्रेलियाई महिला टीम की कप्तान मेग लैनिंग का मानना है कि महिला टेस्ट मैचों को आस्ट्रेलिया - इंग्लैंड की प्रतिद्वंद्विता से आगे ले जाने की जरूरत है और उनको लगता है कि भारत को इस प्रारूप को बढ़ावा देने में अहम भूमिका निभानी चाहिए। आस्ट्रेलिया की महिला टीम इस साल के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर जाएगी जहां वह एक टेस्ट, तीन वनडे और तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेगी।

इसे भी पढ़ें: मलेशिया ओपन बैडमिंटन के क्वार्टर फाइनल में हारे श्रीकांत

आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अलावा भारत और दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट खेलने वाले दो अन्य देश है जिन्होंने पिछले एक दशक में महिला टेस्ट मैच खेले।  लैनिंग ने सेन रेडियो से कहा, ‘‘हमें अधिक टेस्ट मैच खेलना पसंद है। दुर्भाग्य से अभी केवल आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ही इसमें दिलचस्पी दिखा रहे हैं और हम भी एक दूसरे से दो साल में एक बार खेल पाते हैं। यह संभवत: एक समस्या है।’’

इसे भी पढ़ें: रिकी पोंटिंग ने विश्व कप के लिए इस विकेटकीपर को बताया सर्वश्रेष्ठ

उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद है कि आने वाले समय में अधिक देश इसमें दिलचस्पी दिखाएंगे। मुझे लगता है कि भारत का टेस्ट मैचों में खेलना बहुत अच्छा साबित होगा। मुझे लगता है कि भारत का टेस्ट मैच खेलना इस प्रारूप के लिये बहुत अच्छा होगा क्योंकि उसका क्रिकेट पर बहुत अधिक प्रभाव है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़