भारत अंडर-16 महिला टीम ने हांगकांग को 6-1 से हराया

india-under-16-women-s-team-beat-hong-kong-6-1
[email protected] । Sep 15 2018 2:23PM

लिंडा कौम की हैट्रिक की मदद से भारत अंडर-16 महिला टीम ने शनिवार को मंगोलिया के उलानबटोर में हांगकांग को 6-1 से हराकर एएफसी अंडर-16 महिला क्वालीफायर्स में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की।

नयी दिल्ली। लिंडा कौम की हैट्रिक की मदद से भारत अंडर-16 महिला टीम ने शनिवार को मंगोलिया के उलानबटोर में हांगकांग को 6-1 से हराकर एएफसी अंडर-16 महिला क्वालीफायर्स में अपने अभियान की शानदार शुरूआत की। लिंडा की हैट्रिक के अलावा कप्तान शिल्की देवी ने दो जबकि सुनीता मुंडा ने एक गोल किया। पिछले महीने भूटान में सैफ अंडर-15 चैंपियनशिप जीतने वाली भारतीय लड़कियों का लक्ष्य एएफसी महिला चैंपियनशिप के अंतिम चरण के लिये क्वालीफाई करना है।

भारतीय टीम अपना अगला मैच 19 सितंबर को पाकिस्तान से खेलेगी और इसके बाद ग्रुप चरण के अन्य मैचों में मेजबान मंगोलिया और लाओस से भिड़ेगी। ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली टीम अगले साल होने वाली एएफसी चैंपियनशिप के अंतिम चरण के लिये स्वत: क्वालीफाई कर जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़