भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेताओं में रहेगा: राठौड़

india-will-be-among-top-medal-winners-in-2028-olympics-rathore
[email protected] । Nov 20 2018 5:35PM

उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक 2020 काफी करीब है । हम अपनी ओर से वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। हमें स्पर्धा में उतरने से पहले पता होगा कि हम कितने पदक जीतेंगे।’’

पणजी। केंद्रीय खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने मंगलवार को कहा कि भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेता देशों में से रहेगा। ।राठौड़ ने यह भी कहा कि खेल उपलब्धियों के मामले में 2018 भारत के लिये सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे भारत के युवाओं पर अटूट विश्वास और उनसे काफी उम्मीदें हैं। हमने प्रक्रिया शुरू कर दी है और हालात बदल रहे हैं।’’ वह यहां सेसा फुटबाल अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पत्रकारों से रूबरू थे। 

उन्होंने कहा, ‘‘तोक्यो ओलंपिक 2020 काफी करीब है । हम अपनी ओर से वहां सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन का प्रयास करेंगे। हमें स्पर्धा में उतरने से पहले पता होगा कि हम कितने पदक जीतेंगे।’’ उन्होंने कहा,‘‘ मेरा लक्ष्य 2024 और 2028 ओलंपिक है। हम जिस तरह से खेल रहे हैं, भारत 2028 ओलंपिक में शीर्ष पदक विजेताओं में से एक होगा।’’ 2024 ओलंपिक पेरिस में और 2028 ओलंपिक लास एंजीलिस में होंगे। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़