पटेल के फीफा परिषद का सदस्य बनने से भारत को काफी फायदा होगा: दत्ता

india-will-benefit-from-patel-becoming-fifa-council-member-dutta
[email protected] । Apr 2 2019 6:13PM

हमें कोलकाता के पास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने के लिए अधिक तकनीकी और वित्तीय सहायता मिलेगी। हमें योग्य कोचों के विकास में और अपने स्वयं के बेहतर रेफरी को तैयार करने में मदद मिलेगी।’’

नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ के उपाध्यक्ष सुब्रत दत्ता ने मंगलवार को यहां कहा कि प्रफुल्ल पटेल के फीफा परिषद का सदस्य बनने के बाद भारत के लिए वैश्विक फुटबाल में संभावनाएं बढ़ेंगी। एआईएफएफ के अध्यक्ष अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल चार साल के लिए फीफा कार्यकारी समिति में चार साल (2019 से 2023) के लिएसदस्य बन सकते हैं। एशियाई फुटबाल परिसंघ की ओर से पांच सदस्यों को फीफा परिषद में शामिल किया जाएगा और पटेल को उम्मीद है इसके लिए मलेशिया के कुआलालंपुर में छह अप्रैल को एएफसी के 29वीं कांग्रेस के दौरान होने वाले चुनाव में उनका चयन हो जाएगा। इस चुनावी मैदान में आठ उम्मीदवार है जिसमें से पांच का चयन होगा। 

इसे भी पढ़ें: भारत ने कनाडा को 7-3 से हराकर शाह कप के फाइनल में किया प्रवेश

दत्ता ने पीटीआई से कहा, ‘‘अगर पटेल फीफा परिषद के सदस्य बन जाते हैं, तो यह हमारे देश के लिए कई तरह से फायदेमंद सकता है। हमें कोलकाता के पास सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करने के लिए अधिक तकनीकी और वित्तीय सहायता मिलेगी। हमें योग्य कोचों के विकास में और अपने स्वयं के बेहतर रेफरी को तैयार करने में मदद मिलेगी।’’

इसे भी पढ़ें: आस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिनर ब्रूस यार्डली का हुआ निधन

उन्होंने कहा, ‘‘ भारत ने 2017 में फीफा अंडर-17 विश्व कप (पुरुषों) की मेजबानी की है और हम 2020 में महिलाओं के लिए फीफा अंडर-17 विश्व कप की मेजबानी कर रहे हैं। अगर पटेल फीफा परिषद के सदस्य बन जाते हैं, तो हमें अन्य बड़े आयोजनो की मेजबानी मिल सकती है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़