भारत के खिलाफ हमलावर तेवरों के साथ खेलना होगा: लियोन

[email protected] । Jan 13 2017 3:17PM

लियोन को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता की कड़ी परीक्षा होगी और उन्हें अगले महीने से होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रन बनाने के लिये हमलावर तेवरों के साथ खेलना होगा।

मेलबर्न। आस्ट्रेलियाई आफ स्पिनर नाथन लियोन को लगता है कि भारत के खिलाफ आगामी श्रृंखला उनकी शारीरिक और मानसिक क्षमता की कड़ी परीक्षा होगी और उन्हें अगले महीने से होने वाली चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला में रन बनाने के लिये हमलावर तेवरों के साथ खेलना होगा। लियोन ने सिडनी मार्निंग हेरल्ड में अपने कालम में लिखा, ‘‘हाल का इतिहास हमें बताता है कि पिछले दस वष्रों में भारत ने अपनी सरजमीं पर 49 टेस्ट मैचों में से केवल चार मैच गंवाये हैं जिनमें से दो दक्षिण अफ्रीका और दो इंग्लैंड ने जीते हैं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘वहां के दौरे में आपकी शारीरिक और मानसिक परीक्षा होती है। इसके आपके कौशल की हर तरह से परख होती है। भारत में अच्छा प्रदर्शन करने का मतलब है कि आप कह सकते हो कि आपकी टीम विश्वस्तरीय है और हम यही चाहते हैं।’’ 

इस 29 वर्षीय खिलाड़ी ने कहा, ‘‘हमें वहां रन बनाने और विकेट हासिल करने के लिये हमलावर तेवर अपनाने होंगे। कप्तान स्टीव स्मिथ भी परिस्थितियों से तालमेल बिठाने की बात कर रहे हैं।’’ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला 23 फरवरी से पुणे में शुरू होगी। इसके बाद के मैच बेंगलुरू (चार से आठ मार्च), रांची (16 से 20 मार्च) और धर्मशाला (25 से 29 मार्च) में खेले जाएंगे। भारत ने 2013 में आस्ट्रेलिया को अपनी धरती पर 4-0 से हराया था। लियोन ने कहा कि भारत में विकेटों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण होगा। उन्होंने कहा, ‘‘जब मैंने चार साल पहले वहां का दौरा किया तो मुझे सबसे महत्वपूर्ण चीज वहां के विकेटों से तालमेल बिठाना लगा। इसलिए हमें धर्य बनाये रखना होगा।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़