जापान के खिलाफ जीत से शुरूआत करने उतरेगा भारत

[email protected] । Aug 6 2016 3:38PM

ओलंपिक में 36 साल बाद फिर से जगह बनाने वाली भारतीय महिला हाकी टीम पूल बी में जापान के खिलाफ होने वाले अपने मैच में जीत दर्ज करके अपने अभियान की सकारात्मक शुरूआत करने के लिये मैदान पर उतरेगी।

रियो डि जिनेरियो। ओलंपिक में 36 साल बाद फिर से जगह बनाने वाली भारतीय महिला हाकी टीम पूल बी में जापान के खिलाफ होने वाले अपने मैच में जीत दर्ज करके अपने अभियान की सकारात्मक शुरूआत करने के लिये मैदान पर उतरेगी। महिला टीम ने पिछले साल जून में विश्व लीग सेमीफाइनल के क्लासिफिकेशन मैच में जापान को हराकर पांचवां स्थान हासिल किया था जिससे वह 1980 के मास्को ओलंपिक के बाद पहली बार ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने में सफल रही। जापान की टीम अभी विश्व रैंकिंग में भारत से तीन पायदान उपर दसवें स्थान पर है लेकिन आस्ट्रेलियाई नील हागुड जैसे अनुभवी कोच की निगरानी में भारतीय टीम को अच्छी शुरूआत की उम्मीद है। डिफेंडर दीप ग्रेस एक्का ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘कोच ने हमसे पहले मैच में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिये कहा है। इससे लीग चरण के बाकी मैचों के लिये लय बनेगी।’’ दीप ने अब तक 106 मैच खेले हैं और वह कप्तान सुशील चानू के साथ भारतीय रक्षापंक्ति की मजबूत कड़ी है। चानू को ओलंपिक से ठीक पहले रितु रानी की जगह टीम की कमान सौंपी गयी। रितु की अनुपस्थिति में इस साल के शुरू में आस्ट्रेलिया दौर में भारतीय टीम की कप्तानी करने वाली चानू की यहां कड़ी परीक्षा होगी। उनकी अगुवाई में भारतीय जूनियर टीम ने तीन साल पहले जर्मनी में जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक जीता था। अग्रिम पंक्ति की जिम्मेदारी रानी रामपाल रहेगी जबकि गोलकीपर सविता पूनिया को भी अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।

पिछले साल नवंबर में दूसरी बार टीम से जुड़ने वाले हागुड ने कहा, ‘‘दूसरा कार्यकाल भी पहले जैसा ही है। टीम को अगले स्तर पर ले जाना महत्वपूर्ण है। हमारा लक्ष्य बहुत सरल है। पहले अंतिम आठ में जगह बनाना और उसके बाद तो यह दो मैच जीतने का सवाल हो जाता है।’’ पूल बी में भारत सबसे कम रैंकिंग की टीम है। इस पूल बी में दूसरी रैकिंग का अर्जेंटीना और तीसरे रैंकिंग का आस्ट्रेलिया है जबकि इंग्लैंड और अमेरिका की टीमें भी मजबूत हैं। भारत 1980 के ओलंपिक में छह टीमों के बीच चौथे स्थान पर रहा था। रियो ओलंपिक से पहले भारतीय टीम ने केवल मास्को ओलंपिक के लिये ही क्वालीफाई किया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़