इंग्लैंड की स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय शीर्षक्रम फिर लड़खड़ाया

indian-batting-in-front-of-england-swing-bowling-again
[email protected] । Sep 9 2018 10:06AM

स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी आज फिर उजागर हो गई जब पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन भारत के छह विकेट सिर्फ 174 रन पर उखड़ गए

लंदन। स्विंग गेंदबाजी के सामने भारतीय बल्लेबाजों की कमजोरी आज फिर उजागर हो गई जब पांचवें और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन भारत के छह विकेट सिर्फ 174 रन पर उखड़ गए। इससे पहले इंग्लैंड ने अपने पुछल्ले बल्लेबाजों के संयमित प्रदर्शन के दम पर पहली पारी में 332 रन बनाये । भारतीय टीम अभी भी उसके पहली पारी के स्कोर से 158 रन पीछे है और सिर्फ चार विकेट बाकी है। 

अपना जन्मदिन मना रहे जोस बटलर के 89 रन और स्टुअर्ट ब्राड (38) के साथ नौवे विकेट के लिये 98 रन की साझेदारी की मदद से इंग्लैंड ने पहली पारी में 332 रन बनाये । मेजबान टीम ने सुबह सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलना शुरू किया था। जवाब में भारत के शीर्षक्रम ने फिर निराश किया। शिखर धवन तीन रन बनाकर आउट हो गए। के एल राहुल और चेतेश्वर पुजारा ने दूसरे विकेट के लिये 64 रन जोड़े लेकिन इसके बाद इंग्लैंड के गेंदबाज हावी हो गए।

दुसरे दिन का खेल समाप्त होने पर हनुमा विहारी 25 और रविंद्र जडेजा आठ रन बनाकर खेल रहे थे। इंग्लैंड के लिये जेम्स एंडरसन ने 20 रन देकर दो और सैम कुरेन ने 46 रन देकर एक विकेट लिये। राहुल बड़ी पारी की ओर बढते दिख रहे थे लेकिन कुरेन ने उन्हें 23वें ओवर में पवेलियन भेजा 

इसके बाद भारत ने तीन विकेट 33 रन के भीतर गंवा दिये। एंडरसन ने पुजारा और अजिंक्य रहाणे जल्दी आउट हो गए ।पुजारा ने विकेट के पीछे कैच थमाया जबकि रहाणे स्लिप में कैच देकर लौटे। भारतीय कप्तान विराट कोहली (49) अच्छे फार्म में दिख रहे थे । उन्होंने 70 गेंद खेलकर छह चौके लगाये लेकिन बेन स्टोक्स की गेंद पर चकमा खाकर स्लिप में जो रूट को कैच दे बैठे। इस बीच युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत (पांच) एक बार फिर नाकाम रहे और स्टोक्स ने उन्हें स्लिप में एलेस्टेयर कुक के हाथों लपकवाया । 

इससे पहले सुबह जोस बटलर ने अपना 10वां अर्धशतक जमाते हुए इंग्लैंड को संकट से निकाला । कल के स्कोर सात विकेट पर 198 रन से आगे खेलते हुए इंग्लैंड के पुछल्ले बल्लेबाजों ने संभलकर बल्लेबाजी की। आदिल रशीद (15) और बटलर स्कोर को 200 रन के पार ले गए । पहले घंटे में तेजी से 45 रन बने । जसप्रीत बुमराह ने रशीद को सातवें ओवर में पगबाधा आउट किया। इसके बाद बटलर और ब्राड ने भारतीय गेंदबाजों को काफी परेशान किया । बटलर ने 84 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि इंग्लैंड ने 104वें ओवर में 250 का आंकड़ा पार किया। बटलर और ब्राड ने 61 गेंद में 50 रन की साझेदारी पूरी की । एक समय पर इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 181 रन था लेकिन भारतीयों ने मैच पर पकउ़ ढीली कर दी। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़