भारतीय मुक्केबाज एस जयशंकर ने WBC Australasia प्रो खिताब जीता
प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । May 30 2022 11:11AM
भारतीय मुक्केबाज एस जयशंकर ने डब्ल्यूबीसी आस्ट्रालासिया प्रो खिताब जीता।तमिलनाडु के मुक्केबाज जयशंकर ने दिसंबर 2021 में डब्ल्यूबीसी इंडिया खिताब जीता था। उन्होंने हैदराबाद में आकाशदीप को बंटे हुए फैसले पर हराया था। जयशंकर ने यहां शुरू ही से काफी आक्रामक खेल दिखाया।
सिडनी।भारतीय प्रो मुक्केबाज एस जयशंकर ने आस्ट्रेलियाई चैम्पियन माइकल पेंग्यू को हराकर वेल्टरवेट वर्ग में विश्व मुक्केबाजी परिषद का आस्ट्रालासिया खिताब जीत लिया। माइकल लगातार दो मुकाबले जीतकर यहां उतरे थे और खिताब के प्रबल दावेदार थे। उन्होंने दिसंबर 2021 में हमवतन जॉर्ज कापीन को हराकर यह खिताब जीता था।
इसे भी पढ़ें: हरियाणा और एसएसीबी ने पहना 2022 सब जूनियर राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैम्पियनशिप का ताज
तमिलनाडु के मुक्केबाज जयशंकर ने दिसंबर 2021 में डब्ल्यूबीसी इंडिया खिताब जीता था। उन्होंने हैदराबाद में आकाशदीप को बंटे हुए फैसले पर हराया था। जयशंकर ने यहां शुरू ही से काफी आक्रामक खेल दिखाया और आठवें दौर तक आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज बुरी तरह से थक चुका था।
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़