400 से ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे का निधन

indian-cricketer-madhav-apte-died
[email protected] । Sep 23 2019 12:05PM

आप्टे के बेटे वामन आप्टे ने बताया कि पूर्व ओपनर ने सुबह छह बजकर नौ मिनट पर ‘ब्रीच कैंडी अस्पताल’ में आखिरी सांस ली।

मुम्बई। भारतीय क्रिकेटर माधव आप्टे का सोमवार सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे।

इसे भी पढ़ें: नहीं चला भारतीय बल्लेबाजों का जादू, दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराकर सीरीज की बराबर

आप्टे के बेटे वामन आप्टे ने  बताया कि पूर्व ओपनर ने सुबह छह बजकर नौ मिनट पर ‘ब्रीच कैंडी अस्पताल’ में आखिरी सांस ली। आप्टे ने अपने करियर में सात टेस्ट मैच खेल और 542 रन बनाए, जिसमें केवल एक शतक शामिल है। इसके अलावा प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उन्होंने 67 मैचों में 3336 रन बनाए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़