जूनियर साइकिल खिलाड़ियों का स्विस वीजा आवेदन अस्वीकृत
विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे छह जूनियर भारतीय साइकिल खिलाड़ियों का वीजा आवेदन मेजबान स्विट्जरलैंड ने अस्वीकृत कर दिया है।
नयी दिल्ली। विश्व चैम्पियनशिप में भाग लेने जा रहे छह जूनियर भारतीय साइकिल खिलाड़ियों का वीजा आवेदन मेजबान स्विट्जरलैंड ने अस्वीकृत कर दिया है। भारतीय साइकिलिंग महासंघ (सीएफआई) के मुताबिक यह स्थिति कोई नयी बात नहीं है। उन्हें उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में मामला सुलझ जाएगा। यह चैम्पियनशिप 15 से 19 अगस्त तक होनी है।
स्विस दूतावास ने अमर सिंह, बिलाल अहमद दर, गुरप्रीत सिंह, मनोज साहू, नमन कपिल और वेंकप्पा शिवप्पा के आवेदन 20 जुलाई को अस्वीकृत कर दिये जिससे खिलाड़ियों को झटका लगा है। इन छह खिलाड़ियों के साथ तीन सहयोगी स्टाफ के वीजा आवेदन भी खारिज कर दिये गये हैं।
सीएफआई के महासचिव ओंकार सिंह ने कहा कि स्विस दूतावास के साथ वीजा समस्या नयी बात नहीं है। हमने आयोजकों से मिले आमंत्रण पत्र, विमान टिकट और होटल बुकिंग की जानकारी को साझा किया था। हमें नहीं पता कि उन्हें और कौन सा दस्तावेज चाहिए। उन्होंने कहा कि वह इसके खिलाफ दूतावास में अपील करेंगे जिससे मामला सुलझने की उम्मीद है।
अन्य न्यूज़