AIFF ने पांच आई लीग क्लबों और ईस्ट बंगाल पर लगाया लाखों रूपये का जुर्माना

indian-football-five-clubs-handed-rs-10-lakh-fine-in-super-cup-fiasco-rs-5-lakh-for-east-bengal

इन पांच क्लबों में पूर्व चैम्पियन ऐजल एफसी और मिनरवा पंजाब एफसी के अलावा चर्चिल ब्रदर्स, गोकुलम केरला एफसी और नेरोका एफसी अन्य क्लब हैं जिन पर 10-10 लाख रूपये का जुर्माना ठोका गया।

 नयी दिल्ली। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अनुशासनात्मक समिति ने गुरूवार को पांच आई लीग क्लबों पर 10-10 लाख रूपये का जुर्माना लगाया जबकि ईस्ट बंगाल को मार्च-अप्रैल में सुपर कप से नाम बाहर लेने के लिये पांच लाख रूपये देने को कहा गया। 

इसे भी पढ़ें: किंग्स कप फुटबॉल टूर्नामेंट से बाहर रहेंगे चोटिल जेजे, स्टिमाच ने की 37 खिलाड़ियों की घोषणा

इन पांच क्लबों में पूर्व चैम्पियन ऐजल एफसी और मिनरवा पंजाब एफसी के अलावा चर्चिल ब्रदर्स, गोकुलम केरला एफसी और नेरोका एफसी अन्य क्लब हैं जिन पर 10-10 लाख रूपये का जुर्माना ठोका गया। 

इसे भी पढ़ें: इगोर स्टिमैक के अनुभव का भारतीय फुटबाल टीम को मिलेगा फायदा: छेत्री

समिति ने मोहन बागान के खिलाफ कोई फैसला नहीं दिया और इस मामले को मध्यस्थता के लिये भेजा गया क्योंकि कोलकाता की टीम ने भागीदारी के लिये हस्ताक्षर नहीं किये थे। आई लीग और आईएसएल टीमों के बीच आयोजित प्रीमियर नाकआउट क्लब टूर्नामेंट का यह सत्र काफी खराब रहा जिसमें सात क्लबों -मिनरवा पंजाब एफसी, ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, चर्चिल ब्रदर्स, नेरोका एफसी, गोकुलम केरला एफसी और ऐजल एफसी- ने टूर्नामेंट का बहिष्कार करने का फैसला किया। 

इसे भी पढ़ें: मिनर्वा का एएफसी कप में पहली जीत का इंतजार बरकरार, नेपाली क्लब से मैच हुआ ड्रा

छह पेज के फैसले में लिखा गया कि समिति ने इस तरह ऐजल एफसी, चर्चिल ब्रदर्स, गोकुलम केरला एफसी, मिनरवा पंजाब एफसी और नेरोका एफसी पर 10-10 लाख का जुर्माना लगाया जिसका इस्तेमाल जमीनीं स्तर पर फुटबाल के विकास और देश में युवा फुटबाल के बढ़ावे के लिये इस्तेमाल किया जायेगा जो उचित पारदर्शी तरीके से होगा। 

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़