भारतीय फुटबाल टीम की नजरें अब किर्गिस्तान के खिलाफ मैच पर

[email protected] । Jun 7 2017 5:21PM

अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में लगातार सातवीं जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मानना है कि यह महत्वपूर्ण है कि वे धैर्य कायम रखते हुए किर्गिस्तान के खिलाफ होने वाले 2019 एशिया कप क्वालीफायर के लिए लय बरकरार रखे।

मुंबई। अंतरराष्ट्रीय फुटबाल में लगातार सातवीं जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों का मानना है कि यह महत्वपूर्ण है कि वे धैर्य कायम रखते हुए किर्गिस्तान के खिलाफ होने वाले 2019 एशिया कप क्वालीफायर के लिए लय बरकरार रखे। एएफसी एशिया कप के अहम क्वालीफाइंग मैच में भारत 13 जून को बेंगलुरू में किर्गिस्तान की मेजबानी करेगा।भारत ने कल यहां अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच में नेपाल को 2-0 से हराया। बेहतरीन फार्म में चल रहे संदेश झिंगन को जब पिछले कुछ मैचों में उनके प्रदर्शन के बारे में याद दिलाया गया तो उन्होंने कहा, ‘‘टीम की मदद करने की मुझे खुशी है।’’उन्होंने कहा, ‘‘हमें इस जीत की जरूरत थी क्योंकि यह किर्गिस्तान के खिलाफ मैच से पहले हमें अच्छी लय देगी। हमें इसका फायदा उठाना होगा।’’ 

नेपाल के खिलाफ कल दूसरा गोल दागने वाले जेजे लालपेखलुआ ने कहा कि टीम को धर्य बरकरार रखना होगा। उन्होंने कहा, ‘‘काफी उमस थी और मैच काफी कड़ा था। हमें कड़ी टक्कर दी और एकजुट रहे। हम पहले हाफ में गोल नहीं कर पाए लेकिन हमने धैर्य बरकरार रखा। हमने दूसरे हाफ में कोशिशें जारी रखी और इसका फायदा मिला।’’ लगातार सात अंतरराष्ट्रीय मैचों में जीत छोटी उपलब्धि नहीं है लेकिन स्ट्राइकर रोबिन सिंह इसे अधिक तवज्जो नहीं देना चाहते। उन्होंने कहा, ‘‘सिर्फ एक ही तरीका है कि यहां से हम आगे बढ़ें। नेपाल के खिलाफ मैच विजयी कदम है और अब समय है कि हम किर्गिस्तान के खिलाफ मुकाबले पर ध्यान लगाएं।''

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़