भारतीय मूल रानी बंगा ने इज़राइल रिदमिक जिमनास्टिक चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

indian-girl-wins-gold-at-israel-rhythmic-gymnastics-championships
[email protected] । Jul 18 2019 6:21PM

भारतीय मूल की 11 वर्षीय एक बच्ची ने ‘इजराइल रिदमिक जिम्नास्टिक्स’ सालाना चैंपियनशिन में इस वर्ष एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। इजराइल के उत्तर होलोन शहर में शनिवार को आयोजित सालाना चैंपियनशिप में रानी बंगा ‘रोप एक्सरसाइज’ में प्रथम आई और ‘क्लब्स एक्सरसाइज’ में दूसरे स्थान पर रही।

तेल अवीव। भारतीय मूल की 11 वर्षीय एक बच्ची ने ‘इजराइल रिदमिक जिम्नास्टिक्स’ सालाना चैंपियनशिन में इस वर्ष एक स्वर्ण और एक रजत पदक जीता है। इजराइल के उत्तर होलोन शहर में शनिवार को आयोजित सालाना चैंपियनशिप में रानी बंगा ‘रोप एक्सरसाइज’ में प्रथम आई और ‘क्लब्स एक्सरसाइज’ में दूसरे स्थान पर रही। भारतीय कलाकार चंचल बंगा की बेटी रानी को उम्मीद है कि वह एक दिन ओलंपिक्स में इजराइल का प्रतिनिधित्व करेगी और मैडल जीतेगी। उसकी मां सिंगाल मानोर इजराइल की नागरिक हैं और प्रतिष्ठित बेन जिवी इंस्टीट्यूट में शोधकर्ता हैं।

इसे भी पढ़ें: दीपा 2020 पैरालंपिक में हिस्सा नहीं लेंगी, तैराकी से जुड़ने पर कर रही विचार

रानी ने कहा कि मैं वास्तव में ओलंपिक खेलों में जाना चाहती हूं। मैं जानती हूं कि मुझे वहां पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी, लेकिन मैं प्रयास करना चाहती हूं।’’ यह प्रतियोगिता एक माह तक चलती है और देश के अनेक हिस्सों में आयोजित होती हैं। देश में 40 से अधिक रिदमिक जिम्नास्टिक क्लब हैं। रानी ने महज आठ वर्ष की उम्र में रिदमिकजिम्नास्टिक सीखना शुरू कर दिया था और इजराइल तथा विदेशों में अनेकों प्रतियोगिताओं में मैडल जीत कर उसने लगातार लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। भारतीय मूल की यह बच्ची भारत की यात्रा करने और जमशेदपुर में अपनी दादी से मिलने के लिए उत्सुक है। अगले वर्ष उसका ‘बाट मित्ज़वा’ (12 साल की उम्र में इजराइल की लड़कियों के लिए उत्सव) है और इस अवसर पर पूरा परिवार भारत यात्रा का कार्यक्रम बना रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़