दूसरे मैच में भी स्पेन से हारी भारतीय हॉकी टीम

[email protected] । Jul 29 2016 4:00PM

भारतीय पुरूष हॉकी टीम की रियो ओलंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा जब निचली रैंकिंग वाली स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में 3–2 से हरा दिया।

मैड्रिड। भारतीय पुरूष हॉकी टीम की रियो ओलंपिक की तैयारियों को करारा झटका लगा जब निचली रैंकिंग वाली स्पेन टीम ने उसे दौरे के दूसरे अभ्यास मैच में 3–2 से हरा दिया। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज भारत यह श्रृंखला 0–2 से हार गया। दुनिया की 11वें नंबर की टीम स्पेन ने पहला मैच 4–1 से जीता था। आठ बार की ओलंपिक चैम्पियन भारतीय टीम को यहां से सीधे रियो जाना है। भारत ने ओलंपिक में आखिरी पदक मास्को में 1980 में जीता था जब उसे आठवां पीला तमगा मिला था। भारत के लिये मनप्रीत सिंह (38वां मिनट) और रमनदीप (58वां मिनट) ने गोल दागे। वहीं स्पेन के लिये जोसेफ रोमेयू (20वां), पाउ किमाडा (42वां) और सल्वाडोर पियरा (53वां) ने गोल किये।

रोमेयू ने दूसरे क्वार्टर में स्पेन को मिले दूसरे पेनल्टी कार्नर पर गोल करके बढत बनाई। भारत ने दूसरे हाफ में वापसी करते हुए मनप्रीत के गोल के दम पर बराबरी की। स्पेन ने चार मिनट बाद किमाडा के गोल के दम पर फिर बढत बनाई। आखिरी क्वार्टर में भारत ने बराबरी के गोल की कई कोशिशें की। स्पेन के सल्वाडोर पियरा ने 53वें मिनट में गोल किया जबकि चार मिनट बाद रमनदीप ने भारत का दूसरा गोल दागा।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़