एशियाड में फिर कबड्डी का स्वर्ण जीत सकते हैं: मोनु गोयत

Indian kabaddi player Monu Goyat feels team is equipped enough to defend mens gold medal
[email protected] । Jul 20 2018 2:31PM

स्टार खिलाड़ी मोनु गोयत का मानना है कि भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में फिर कबड्डी का स्वर्ण जीत सकती है। भारत अब तक सात बार एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा में पीला तमगा जीत चुका है।

मुंबई। स्टार खिलाड़ी मोनु गोयत का मानना है कि भारतीय टीम अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों में फिर कबड्डी का स्वर्ण जीत सकती है। भारत अब तक सात बार एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा में पीला तमगा जीत चुका है और 18 अगस्त से दो सितंबर तक होने वाले खेलों में एक बार फिर प्रबल दावेदार है। गोयत ने कहा, ‘‘हम इस लय को कायम रखना चाहते है। हमारा लक्ष्य स्वर्ण पदक है और उसके अलावा हम कुछ नहीं सोच रहे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘सभी टीमें अच्छी है और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगी लेकिन कोरिया और ईरान से कड़ी चुनौती मिलेगी। पाकिस्तान और बांग्लादेश की टीमें भी अच्छी हैं।’’ उन्होंने कहा कि दुबई में कबड्डी मास्टर्स जीतने से टीम का मनोबल काफी बढा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़